मुंबई : पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के मंत्रियों पर हो रही कार्रवाई को लेकर शिवसेना नेता सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल के चुनाव अब खत्म हो चुके हैं तब इस प्रकार की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. राउत ने कहा कि ममता सरकार के मंत्रियों पर तो सीबीआई कार्रवाई कर रही है लेकिन जो लोग तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं उनसे भी सीबीआई और केंद्रीय जांच एजेंसी को सवाल करना चाहिए.
पढ़ें - ममता ने की राज्यपाल को पद से हटाने की मांग, लिखा राष्ट्रपति और पीएम को पत्र
बता दें कि 2014 में कथित तौर पर टेप बनाए जाने के समय ममता बनर्जी कैबिनेट में सभी चार मंत्री थे. इनमें ले हाकिम, मुखर्जी और मित्रा को फिर से संपन्न विधानसभा चुनावों में टीएमसी का विधायक चुन लिया गया. जबकि टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए चटर्जी ने दोनों खेमों के साथ संबंध तोड़ लिए हैं.
पढ़ें - पश्चिम बंगाल : ममता सरकार के 4 पूर्व मंत्रियों के खिलाफ होगी सीबीआई जांच, राज्यपाल ने दी मंजूरी
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि नारदा न्यूज पोर्टल के संपादक और प्रबंध निदेशक सैमुअल ने 2016 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक स्टिंग वीडियो प्रसारित किया था. वीडियो में टीएमसी के सांसदों और मंत्रियों समेत टीएमसी के कई नेताओं को रुपये लेते देखा गया था.
तृणमूल के 13 नेताओं पर प्राथमिकी
स्टिंग ऑपरेशन के कथित वीडियो फूटेज को 2016 में विधानसभा चुनाव से पहले प्रसारित कर दिया गया. सीबीआई ने अप्रैल 2017 में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद एक प्राथमिकी दर्ज की थी. प्राथमिकी में टीएमसी के लगभग 13 नेताओं के नाम थे, और उनमें से कई से पूछताछ की गई. कथित फूटेज को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस मामले की जांच कर रहा है.