जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में 130 बच्चों को तेज बुखार की शिकायत के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. विभाग के अधिकारी ने बताया कि 130 बच्चों में से कुछ कूचबिहार जिले से थे.
बता दें, विशेषज्ञों की इस चेतावनी के बीच यह घटना सामने आई है कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर बच्चों के लिए अधिक खतरा पैदा कर सकती है. घटना की जानकारी के बाद उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से पांच सदस्यीय टीम जलपाईगुड़ी पहुंच चुकी है. टीम ने बच्चों के वार्ड का दौरा किया और मरीजों की जांच की. इसके साथ-साथ टीम ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की. बुखार के कारण जानने के लिए सैंपल कोलकाता के मेडिकल कॉलेज के स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन भेजे जा रहे हैं.
डॉक्टरों की टीम ने कहा कि सभी बच्चों में डेंगू, चिकनगुनिया या जापानी इंसेफेलाइटिस हो सकता है, लेकिन रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा.