ETV Bharat / bharat

अमेरिका ने UN मिशन में शामिल 12 रुसी राजनयिकों को किया निष्कासित - यूनाइटेड नेशन

रुस और यूक्रेन के बीच युद्ध का असर अब संयुक्त राष्ट्र में दिखने लगा है. अमेरिका ने जासूसी का आरोप लगाते हुए यूनाइटेड नेशन मिशन में शामिल रुस के 12 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है.

US expelled 12 Russian diplomats
US expelled 12 Russian diplomats
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 10:25 AM IST

Updated : Mar 1, 2022, 10:55 AM IST

नई दिल्ली : संयुक्त राज्य अमेरिका ने जासूसी का आरोप लगाते हुए संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजनयिक मिशन में शामिल 12 सदस्यों को निष्कासित कर दिया है. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र में रूस के स्थायी प्रतिनिधि वसीली नेबेंजिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी. रूस के राजदूत ने बताया कि अमेरिका की ओर से राजनयिकों को देश छोड़ने के लिए 7 मार्च तक की मोहलत दी गई है. बताया जाता है कि अमेरिका में रूस के पास संयुक्त राष्ट्र से मान्यता प्राप्त 79 राजनयिक हैं. रुसी प्रतिनिधि वसीली नेबेंजिया ने कहा कि अमेरिका के तरफ से रुसी राजनयिकों के निष्कासन की कार्रवाई यूनाइटेड नेशन के साथ समझौते और वियना कन्वेंशन का उल्लंघन है.

इस मामले में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी मिशन ने भी एक बयान जारी किया है. अमेरिकी मिशन का दावा है कि रूसी राजनयिकों ने जासूसी गतिविधियों में शामिल होकर संयुक्त राज्य में निवास के अपने विशेषाधिकारों का दुरुपयोग किया है. अमेरिकी मिशन ने उन लोगों का नाम नहीं लिया, जिन्हें निष्कासित किया जा रहा है.

वीडियो

यूनाइटेड नेशन के 12 रुसी राजनयिकों के निष्कासन की पुष्टि अमेरिकी उप राजदूत रिचर्ड मिल्स ने भी की है. मिल्स ने दावा किया कि रूसी राजनयिक ऐसी गतिविधियों में शामिल थे, जो डिप्लोमैट के रूप में उनकी जिम्मेदारियों और दायित्वों के अनुरूप नहीं थे. उन्होंने कहा कि रुसी राजनयिकों पर कार्रवाई अमेरिका-संयुक्त राष्ट्र समझौते के भी अनुरूप हैं.

पढ़ें : रूस-यूक्रेन संकट: कूटनीति के रास्ते पर लौटने के अलावा और कोई विकल्प नहीं: भारत

नई दिल्ली : संयुक्त राज्य अमेरिका ने जासूसी का आरोप लगाते हुए संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजनयिक मिशन में शामिल 12 सदस्यों को निष्कासित कर दिया है. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र में रूस के स्थायी प्रतिनिधि वसीली नेबेंजिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी. रूस के राजदूत ने बताया कि अमेरिका की ओर से राजनयिकों को देश छोड़ने के लिए 7 मार्च तक की मोहलत दी गई है. बताया जाता है कि अमेरिका में रूस के पास संयुक्त राष्ट्र से मान्यता प्राप्त 79 राजनयिक हैं. रुसी प्रतिनिधि वसीली नेबेंजिया ने कहा कि अमेरिका के तरफ से रुसी राजनयिकों के निष्कासन की कार्रवाई यूनाइटेड नेशन के साथ समझौते और वियना कन्वेंशन का उल्लंघन है.

इस मामले में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी मिशन ने भी एक बयान जारी किया है. अमेरिकी मिशन का दावा है कि रूसी राजनयिकों ने जासूसी गतिविधियों में शामिल होकर संयुक्त राज्य में निवास के अपने विशेषाधिकारों का दुरुपयोग किया है. अमेरिकी मिशन ने उन लोगों का नाम नहीं लिया, जिन्हें निष्कासित किया जा रहा है.

वीडियो

यूनाइटेड नेशन के 12 रुसी राजनयिकों के निष्कासन की पुष्टि अमेरिकी उप राजदूत रिचर्ड मिल्स ने भी की है. मिल्स ने दावा किया कि रूसी राजनयिक ऐसी गतिविधियों में शामिल थे, जो डिप्लोमैट के रूप में उनकी जिम्मेदारियों और दायित्वों के अनुरूप नहीं थे. उन्होंने कहा कि रुसी राजनयिकों पर कार्रवाई अमेरिका-संयुक्त राष्ट्र समझौते के भी अनुरूप हैं.

पढ़ें : रूस-यूक्रेन संकट: कूटनीति के रास्ते पर लौटने के अलावा और कोई विकल्प नहीं: भारत

Last Updated : Mar 1, 2022, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.