ETV Bharat / bharat

आत्मनिर्भर भारत के लिए ग्रामीण विकास को योगदान अहम : अमित शाह

author img

By

Published : Jun 12, 2022, 6:57 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के आणंद में स्थित ग्रामीण प्रबंधन संस्थान (Institute of Rural Management) के 41वें दीक्षांत समारोह शामिल हुए. उन्होंने कहा कि देश कभी भी आत्मनिर्भर नहीं बन सकता जब तक कि ग्रामीण विकास को देश की अर्थव्यवस्था में योगदानकर्ता नहीं बनाया जाता.

अमित शाह
Amit Shah

आणंद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गुजरात के आणंद जिले में स्थित ग्रामीण प्रबंधन संस्थान (Institute of Rural Management) के 41वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया. शाह ने कहा कि भारत तब तक आत्मनिर्भर नहीं बन सकता जब तक कि ग्रामीण विकास को देश की अर्थव्यवस्था में योगदानकर्ता नहीं बनाया जाता. शाह ने कहा कि ग्रामीण प्रबंधन संस्थान शिक्षा और पेशेवर प्रबंधन में नवाचारों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र को मजबूत करने में प्रमुख भूमिका निभा रहा है.

उन्होंने कहा, 'ग्रामीण विकास का पहलू गांवों को सुविधाजनक बनाना है. इसके लिए गांवों की रिमोट कनेक्टिविटी जरूरी है. गांवों में पहले बिजली नहीं थी, हमने गांवों को बिजली के कनेक्शन दिए.' महात्मा गांधी का हवाला देते हुए शाह ने कहा, 'गांधी जी ने कहा था कि देश की आत्मा गांवों में बसती है. देश कभी भी आत्मनिर्भर नहीं बन सकता जब तक कि ग्रामीण विकास को देश की अर्थव्यवस्था में योगदानकर्ता नहीं बनाया जाता.'

उन्होंने कहा कि केंद्र की प्राथमिकता ग्रामीण विकास को गति देना और गांवों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए समृद्धि लाना है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश के हर घर में बिजली, साफ पानी और शौचालय उपलब्ध कराने का काम किया है. शाह ने कहा, 'जब तक प्रत्येक व्यक्ति का विकास नहीं होगा, तब तक गांव का विकास नहीं हो सकता है. जब तक क्षेत्र का विकास नहीं होगा, गांव का विकास नहीं हो सकता है. व्यक्ति के जीवन को सुविधाजनक बनाना, क्षेत्र और गांव का विकास करना, तभी यह ग्रामीण विकास का सपना साकार होता है. यह तब शुरू हुआ जब 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आए.'

यह भी पढ़ें- बलात्कार, यौन अपराधों की जल्द जांच और कड़ी सजा की जरूरत : अमित शाह

उन्होंने कहा कि केंद्र ने पिछले आठ वर्षों में देश के कोने-कोने में करोड़ों लोगों के बैंक खाते खोले हैं. बता दें, शुक्रवार से गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव तीन दिवसीय दौरे पर हैं. 11 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दीव में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया था.

आणंद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गुजरात के आणंद जिले में स्थित ग्रामीण प्रबंधन संस्थान (Institute of Rural Management) के 41वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया. शाह ने कहा कि भारत तब तक आत्मनिर्भर नहीं बन सकता जब तक कि ग्रामीण विकास को देश की अर्थव्यवस्था में योगदानकर्ता नहीं बनाया जाता. शाह ने कहा कि ग्रामीण प्रबंधन संस्थान शिक्षा और पेशेवर प्रबंधन में नवाचारों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र को मजबूत करने में प्रमुख भूमिका निभा रहा है.

उन्होंने कहा, 'ग्रामीण विकास का पहलू गांवों को सुविधाजनक बनाना है. इसके लिए गांवों की रिमोट कनेक्टिविटी जरूरी है. गांवों में पहले बिजली नहीं थी, हमने गांवों को बिजली के कनेक्शन दिए.' महात्मा गांधी का हवाला देते हुए शाह ने कहा, 'गांधी जी ने कहा था कि देश की आत्मा गांवों में बसती है. देश कभी भी आत्मनिर्भर नहीं बन सकता जब तक कि ग्रामीण विकास को देश की अर्थव्यवस्था में योगदानकर्ता नहीं बनाया जाता.'

उन्होंने कहा कि केंद्र की प्राथमिकता ग्रामीण विकास को गति देना और गांवों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए समृद्धि लाना है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश के हर घर में बिजली, साफ पानी और शौचालय उपलब्ध कराने का काम किया है. शाह ने कहा, 'जब तक प्रत्येक व्यक्ति का विकास नहीं होगा, तब तक गांव का विकास नहीं हो सकता है. जब तक क्षेत्र का विकास नहीं होगा, गांव का विकास नहीं हो सकता है. व्यक्ति के जीवन को सुविधाजनक बनाना, क्षेत्र और गांव का विकास करना, तभी यह ग्रामीण विकास का सपना साकार होता है. यह तब शुरू हुआ जब 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आए.'

यह भी पढ़ें- बलात्कार, यौन अपराधों की जल्द जांच और कड़ी सजा की जरूरत : अमित शाह

उन्होंने कहा कि केंद्र ने पिछले आठ वर्षों में देश के कोने-कोने में करोड़ों लोगों के बैंक खाते खोले हैं. बता दें, शुक्रवार से गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव तीन दिवसीय दौरे पर हैं. 11 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दीव में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.