कुल्लू: देश दुनिया के पर्यटकों की पहली पसंद पर्यटन नगरी मनाली का रोहतांग दर्रा अब बहाल कर दिया गया है. आज से सैलानी रोहतांग दर्रे का दीदार कर सकेंगे. कुल्लू जिला प्रशासन ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है. आज से यहां पर रोजाना 1200 वाहनों को भेजा जाएगा. इस साल बर्फबारी अधिक होने के चलते यह दर्रा 28 दिन देरी से सैलानियों के लिए खोला गया है.
रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए खुला: बीते साल से 5 मई महीने में ही रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता था, लेकिन इस बार हुई भारी बर्फबारी के चलते जून माह में रोहतांग दर्रे खोला गया है. आज से टूरिस्ट में रोहतांग दर्रे में बर्फबारी का दीदार कर सकेंगे. रोहतांग दर्रा के पर्यटकों के लिए बहाल होने के चलते अब यहां पर सैलानियों की भीड़ बढ़ेगी और मनाली का कारोबार भी तेजी पकड़ेगा.
एसडीएम और बीआरओ ने किया निरीक्षण: सोमवार देर शाम एसडीएम रमन कुमार शर्मा और बीआरओ के अधिकारियों ने दर्रे का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क बेहतर पाई. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों द्वारा डीसी कुल्लू को रिपोर्ट भेजी. जिसके बाद डीसी कुल्लू ने आज सुबह से रोहतांग दर्रा पर्यटकों को बहाल करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी.
ये भी पढ़ें: Himachal Weather: रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में बारिश से गिरा तापमान
वाहनों की परमिट के लिए ₹550 शुल्क: रोहतांग दर्रा के लिए सैलानियों को पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन जाकर परमिट हासिल करना होगा. परमिट लेने के लिए सैलानियों को प्रति वाहन ₹550 शुल्क देना होगा. एनजीटी के नियम की वजह से रोजाना 800 पेट्रोल और 400 डीजल इंजन पर्यटक वाहनों को ले जाने की अनुमति मिलेगी.
सैलानी कर सकेंगे रोहतांग दर्रे का दीदार: डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया अधिकारियों ने रोहतांग दर्रे का निरीक्षण किया था. उसे अब सैलानियों के लिए बेहतर पाया गया है. ऐसे में आज (मंगलवार) से सैलानी रोहतांग दर्रे का दीदार कर सकेंगे.
जाने से पहले जान ले रूट और नियम: रोहतांग दर्रा जाने के लिए सैलानियों को मनाली से टैक्सी या अपनी कार से जाना होगा. सैलानी पहले सोलंग नाला उसके बाद कोठी, मढ़ी होते हुए रोहतांग दर्रा पहुंच सकते हैं. रोहतांग जाने के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर रोहतांग परमिट के नाम से वाहन का नंबर पंजीकरण पंजीकृत कराना होगा. उसके बाद टूरिस्ट को परमिट मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें: Rohtang Pass के दीदार के लिए हो जाइए तैयार, स्वर्ग से कम नहीं यहां का सौंदर्य, जानें यात्रा की पूरी डिटेल्स