भोपाल : मध्य प्रदेश के सीधी में एक दर्दनाक हादसा हो गया. बस की रफ्तार अधिक होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. बस में सवार 42 लोगों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि बस में 54 यात्री सवार थे. नहर से 7 यात्री सुरक्षित निकाले गए हैं. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज ने सीधी कलेक्टर से बात की है. बाणसागर डैम से पानी रोकने के भी निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने की बात कही है. बता दें क्रेन सहित जरूरी उपकरण घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.
पढ़ें : बस-बाइक की जोरदार भिड़ंत, पिता-बेटी की मौत
ग्रामीणों की मदद से सात लोगों को सुरक्षित नहर से बाहर निकाला गया है. जानकारी के अनुसार बस सीधी से सतना जा रही थी.
एमपी कांग्रेस ने जताया दुख
घटना पर एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर दुख जताया है, साथ ही बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने टवीट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा, सीधी से 54 यात्रियों को लेकर सतना जा रही बस नहर में गिरी. मध्यप्रदेश को किसकी नजर लग गई.