ETV Bharat / bharat

बाराबंकी सड़क हादसे में 18 की मौत, पीएम और सीएम ने जताया दुख - रोड एक्सीडेंट बाराबंकी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बीती रात लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में करीब 18 लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, 19 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है.

भीषण सड़क हादसा
भीषण सड़क हादसा
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 6:18 AM IST

Updated : Jul 28, 2021, 10:18 AM IST

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बीती रात लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक डबल डेकर बस को पीछे से टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 19 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. यह हादसा बीती रात करीब डेढ़ बजे हुआ. बस हरियाणा से बिहार जा रही थी. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

बाराबंकी सड़क हादसे में 18 की मौत

एडीजी (लखनऊ जोन) सत्य नारायण साबत ने बताया कि बाराबंकी में रामसनेहीघाट के पास बीती देर रात एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. लगभग 18 लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हुए हैं, 19 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, अयोध्या सीमा पर कल्याणी नदी के पुल पर बस रात करीब एक बजे खराब हो गई थी. तेज बारिश के कारण बस को किनारे खड़ी करके चालक और परिचालक उसकी मरम्मत करवा रहे थे. इसी बीच लखनऊ की ओर से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की कि अधिकांश की मौत मौके पर ही हो गई.

रात साढ़े तीन बजे तक चार लोगों के शव घटनास्थल पर दबे पड़े थे, जबकि 11 की मौत की पुष्टि सीएससी रामसनेहीघाट ने की. वहीं एक की मौत बाराबंकी जिला अस्पताल में हुई. कुल 18 यात्रियों की मौत हुई है.

हरियाणा से बिहार जा रही थी बस
बस हरियाणा से बिहार जा रही थी, देर रात रामसनेहीघाट क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर कल्याणी नदी के पास बस खराब हो गई. हादसे के चश्मदीद बस यात्री ने बताया कि लखनऊ आते वक्त बस रास्ते में खराब हो गई थी. मैकेनिक को आने में देरी हो रही थी, इसलिए मजदूर बस से उतरकर सड़क पर सो रहे थे. इतने में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी और सबको कुचल दिया.

चश्मदीद ने बताया कि बस में 140 लोग सवार थे, अधिकतर लोग बिहार के थे और हरियाणा से आ रहे थे. हादसा मंगलवार रात 12 बजे के करीब हुआ.

एसपी ने बताया कि हाईवे पर बस खराब हो गई थी, जिसके चलते बस के कुछ यात्री बस में अंदर व वह कुछ बाहर टहल रहे थे. इस दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

  • यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी सड़क हादसे पर दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट किया, 'यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं. शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है. सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है.'

पीएम मोदी ने कहा कि बाराबंकी में हुए दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है. घायलों को 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी.

  • जनपद बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है।

    मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

    प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है. सीएम योगी ने ट्वीट किया, 'जनपद बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बीती रात लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक डबल डेकर बस को पीछे से टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 19 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. यह हादसा बीती रात करीब डेढ़ बजे हुआ. बस हरियाणा से बिहार जा रही थी. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

बाराबंकी सड़क हादसे में 18 की मौत

एडीजी (लखनऊ जोन) सत्य नारायण साबत ने बताया कि बाराबंकी में रामसनेहीघाट के पास बीती देर रात एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. लगभग 18 लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हुए हैं, 19 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, अयोध्या सीमा पर कल्याणी नदी के पुल पर बस रात करीब एक बजे खराब हो गई थी. तेज बारिश के कारण बस को किनारे खड़ी करके चालक और परिचालक उसकी मरम्मत करवा रहे थे. इसी बीच लखनऊ की ओर से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की कि अधिकांश की मौत मौके पर ही हो गई.

रात साढ़े तीन बजे तक चार लोगों के शव घटनास्थल पर दबे पड़े थे, जबकि 11 की मौत की पुष्टि सीएससी रामसनेहीघाट ने की. वहीं एक की मौत बाराबंकी जिला अस्पताल में हुई. कुल 18 यात्रियों की मौत हुई है.

हरियाणा से बिहार जा रही थी बस
बस हरियाणा से बिहार जा रही थी, देर रात रामसनेहीघाट क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर कल्याणी नदी के पास बस खराब हो गई. हादसे के चश्मदीद बस यात्री ने बताया कि लखनऊ आते वक्त बस रास्ते में खराब हो गई थी. मैकेनिक को आने में देरी हो रही थी, इसलिए मजदूर बस से उतरकर सड़क पर सो रहे थे. इतने में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी और सबको कुचल दिया.

चश्मदीद ने बताया कि बस में 140 लोग सवार थे, अधिकतर लोग बिहार के थे और हरियाणा से आ रहे थे. हादसा मंगलवार रात 12 बजे के करीब हुआ.

एसपी ने बताया कि हाईवे पर बस खराब हो गई थी, जिसके चलते बस के कुछ यात्री बस में अंदर व वह कुछ बाहर टहल रहे थे. इस दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

  • यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी सड़क हादसे पर दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट किया, 'यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं. शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है. सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है.'

पीएम मोदी ने कहा कि बाराबंकी में हुए दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है. घायलों को 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी.

  • जनपद बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है।

    मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

    प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है. सीएम योगी ने ट्वीट किया, 'जनपद बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'

Last Updated : Jul 28, 2021, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.