ETV Bharat / bharat

परमबीर के 'लेटर बम' पर महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल, BJP बोली- इस्तीफा दें देशमुख

फडणवीस
फडणवीस
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 7:55 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 10:28 PM IST

22:26 March 20

  • मुंबईचे माजी पोलीस आयुक्त परमबीर सिंग ह्यांनी मुख्यमंत्र्यांना लिहिलेलं पत्र अत्यंत धक्कदायक आहे. महाराष्ट्राच्या प्रतिमेला काळिमा फासणारी ही घटना आहे.
    गृहमंत्री अनिल देशमुख ह्यांनी तात्काळ राजीनामा द्यायलाच हवा आणि ह्या प्रकरणात त्यांची उच्चस्तरीय चौकशी देखील व्हायला हवी.

    — Raj Thackeray (@RajThackeray) March 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तत्काल इस्तीफा दें गृह मंत्री देशमुख :  राज ठाकरे

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव को लिखा गया पत्र बेहद चौंकाने वाला है. यह एक ऐसी घटना है, जो महाराष्ट्र की छवि को धूमिल करती है. गृह मंत्री अनिल देशमुख को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए और मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. 

22:02 March 20

महाराष्ट्र की भ्रष्टाचारी सरकार जबरन कर रही वसूली, देशमुख दें इस्तीफा : गौरव भाटिया

भाजपा के नेता व प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि थोड़ी देर पहले परमवीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को एक चिट्ठी लिखी है उसमें कुछ ऐसे तथ्यात्मक बयान और आरोप लगाए हैं जिससे ज्यादा गंभीर कुछ भी नहीं हो सकता.  

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की भ्रष्टाचारी सरकार जबरन वसूली कर रही है. महाराष्ट्र सरकार का टैक्स कलेक्शन पर ध्यान नहीं है, बल्कि उसका जबरन वसूली पर ज्यादा ध्यान है. हमारी तरफ से स्पष्ट मांग है कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे हैं?

उन्होंने कहा कि हमारी ये भी मांग है कि ये जो वसूली रैकेट अपनी तिजोरियां भरने के लिए महाराष्ट्र की सरकार चला रही है उस सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की क्या जिम्मेदारी है?

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की इस भ्रष्टाचारी सरकार को एक मिनट भी बने रहने का कोई हक नहीं है. जिस तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं तो ये कहना भी गलत नहीं होगा कि एक-एक मिनट इस सरकार का बना रहना लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है.

20:20 March 20

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए :  अठावले 

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि हमारी मांग है कि सचिन वाजे और शिवसेना का संबंध बहुत नजदीक दिख रहा है. देवेंद्र फडणवीस ने भी इस विषय पर अपनी बात रखी है. ये प्रकरण गंभीर है. मैं गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखने जा रहा हूं. महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होना ही चाहिए.  

19:36 March 20

  • #WATCH | "..We demand Home Minister's resignation. If he doesn't then CM must remove him. Impartial probe must be conducted..Letter also states that CM was intimated about this earlier so why didn't he act on it?" says Maharashtra LoP Devendra Fadnavis on Param Bir Singh's letter pic.twitter.com/ue7xWbslDt

    — ANI (@ANI) March 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई : महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल जारी है. ताजा घटनाक्रम में मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पत्र में देशमुख पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि उन्होंने सचिन वाजे से 100 करोड़ रुपये हर महीने उगाही करने के लिए कहा था.

इस पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा कि परमबीर सिंह ने जो आरोप लगाए हैं वो बहुत ही गंभीर हैं. ऐसे समय में अनिल देशमुख को इस्तीफा दे देना चाहिए. अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं, तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा उन्हें हटाया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले की निष्पक्षता की जांच कराने की मांग की. 

22:26 March 20

  • मुंबईचे माजी पोलीस आयुक्त परमबीर सिंग ह्यांनी मुख्यमंत्र्यांना लिहिलेलं पत्र अत्यंत धक्कदायक आहे. महाराष्ट्राच्या प्रतिमेला काळिमा फासणारी ही घटना आहे.
    गृहमंत्री अनिल देशमुख ह्यांनी तात्काळ राजीनामा द्यायलाच हवा आणि ह्या प्रकरणात त्यांची उच्चस्तरीय चौकशी देखील व्हायला हवी.

    — Raj Thackeray (@RajThackeray) March 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तत्काल इस्तीफा दें गृह मंत्री देशमुख :  राज ठाकरे

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव को लिखा गया पत्र बेहद चौंकाने वाला है. यह एक ऐसी घटना है, जो महाराष्ट्र की छवि को धूमिल करती है. गृह मंत्री अनिल देशमुख को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए और मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. 

22:02 March 20

महाराष्ट्र की भ्रष्टाचारी सरकार जबरन कर रही वसूली, देशमुख दें इस्तीफा : गौरव भाटिया

भाजपा के नेता व प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि थोड़ी देर पहले परमवीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को एक चिट्ठी लिखी है उसमें कुछ ऐसे तथ्यात्मक बयान और आरोप लगाए हैं जिससे ज्यादा गंभीर कुछ भी नहीं हो सकता.  

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की भ्रष्टाचारी सरकार जबरन वसूली कर रही है. महाराष्ट्र सरकार का टैक्स कलेक्शन पर ध्यान नहीं है, बल्कि उसका जबरन वसूली पर ज्यादा ध्यान है. हमारी तरफ से स्पष्ट मांग है कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे हैं?

उन्होंने कहा कि हमारी ये भी मांग है कि ये जो वसूली रैकेट अपनी तिजोरियां भरने के लिए महाराष्ट्र की सरकार चला रही है उस सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की क्या जिम्मेदारी है?

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की इस भ्रष्टाचारी सरकार को एक मिनट भी बने रहने का कोई हक नहीं है. जिस तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं तो ये कहना भी गलत नहीं होगा कि एक-एक मिनट इस सरकार का बना रहना लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है.

20:20 March 20

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए :  अठावले 

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि हमारी मांग है कि सचिन वाजे और शिवसेना का संबंध बहुत नजदीक दिख रहा है. देवेंद्र फडणवीस ने भी इस विषय पर अपनी बात रखी है. ये प्रकरण गंभीर है. मैं गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखने जा रहा हूं. महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होना ही चाहिए.  

19:36 March 20

  • #WATCH | "..We demand Home Minister's resignation. If he doesn't then CM must remove him. Impartial probe must be conducted..Letter also states that CM was intimated about this earlier so why didn't he act on it?" says Maharashtra LoP Devendra Fadnavis on Param Bir Singh's letter pic.twitter.com/ue7xWbslDt

    — ANI (@ANI) March 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई : महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल जारी है. ताजा घटनाक्रम में मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पत्र में देशमुख पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि उन्होंने सचिन वाजे से 100 करोड़ रुपये हर महीने उगाही करने के लिए कहा था.

इस पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा कि परमबीर सिंह ने जो आरोप लगाए हैं वो बहुत ही गंभीर हैं. ऐसे समय में अनिल देशमुख को इस्तीफा दे देना चाहिए. अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं, तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा उन्हें हटाया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले की निष्पक्षता की जांच कराने की मांग की. 

Last Updated : Mar 20, 2021, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.