ETV Bharat / bharat

किसान आंदोलन : रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर बोला हमला - विपक्ष पर हमला

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का असली चेहरा सामने आ गया है.

ravi shankar prasad targets opposition
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बोला हमला
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 2:26 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 6:11 PM IST

नई दिल्ली: कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि किसान आंदोलन में गैर विपक्षी दल भी कूद गए हैं. ये लगातार चुनाव हार रहे हैं, इसलिए सरकार के विरोध में खड़े हो जाते हैं और अपने अतीत को भूलते हुए अपने वादे भी भूल जाते हैं.

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने 2014 के मैनिफेस्टो में APMC एक्ट को समाप्त करेगी. 2014 में कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में इंग्लिश में लिखा है कि APMC एक्ट को Repeal किया जाएगा.

बकौल रविशंकर प्रसाद, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में हिंदी में लिखा है कि हम इस कानून में संशोधन करेंगे, जो हम कर रहे हैं.

मीडिया को संबोधित करते रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'राहुल गांधी ने 2013 में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसान मंडियों को फ्री कर देना चाहिए. पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार ने APMC एक्ट से बदलने से लेकर किसान मंडियों को फ्री करने के लिए कई मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी.'

पढ़ें: केजरीवाल ने आंदोलन का किया समर्थन, कई किसान नेता हुए गिरफ्तार

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'शरद पवार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि APMC एक्ट में बदलाव किए जाने पर अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा.' उन्होंने कहा, अखिलेश यादव को याद दिलाना चाहूंगा कि कृषि संबंधित मामलों की संसदीय समिति में आपके पिता और समाजवादियों की अंतिम आवाज मुलायम सिंह यादव ने भी कहा था कि किसानों को मंडी कल्चर से बाहर आना जरूरी थी.

नई दिल्ली: कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि किसान आंदोलन में गैर विपक्षी दल भी कूद गए हैं. ये लगातार चुनाव हार रहे हैं, इसलिए सरकार के विरोध में खड़े हो जाते हैं और अपने अतीत को भूलते हुए अपने वादे भी भूल जाते हैं.

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने 2014 के मैनिफेस्टो में APMC एक्ट को समाप्त करेगी. 2014 में कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में इंग्लिश में लिखा है कि APMC एक्ट को Repeal किया जाएगा.

बकौल रविशंकर प्रसाद, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में हिंदी में लिखा है कि हम इस कानून में संशोधन करेंगे, जो हम कर रहे हैं.

मीडिया को संबोधित करते रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'राहुल गांधी ने 2013 में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसान मंडियों को फ्री कर देना चाहिए. पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार ने APMC एक्ट से बदलने से लेकर किसान मंडियों को फ्री करने के लिए कई मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी.'

पढ़ें: केजरीवाल ने आंदोलन का किया समर्थन, कई किसान नेता हुए गिरफ्तार

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'शरद पवार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि APMC एक्ट में बदलाव किए जाने पर अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा.' उन्होंने कहा, अखिलेश यादव को याद दिलाना चाहूंगा कि कृषि संबंधित मामलों की संसदीय समिति में आपके पिता और समाजवादियों की अंतिम आवाज मुलायम सिंह यादव ने भी कहा था कि किसानों को मंडी कल्चर से बाहर आना जरूरी थी.

Last Updated : Dec 7, 2020, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.