भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. बाजार, ऑफिस, दुकानें सब बंद है. पुलिस भी हर चौराहे पर मौजूद है, प्रदेश में रेप के मामले में दोषी को फांसी दिए जाने का भी प्रावधान है. बावजूद इसके प्रदेश में रेप की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल में रेप के कुछ ऐसे चौंकाने वाले मामले भी सामने आए हैं जिसमें आरोपियों ने कोरोना संक्रमित महिलाओं को भी अपनी हवस का शिकार बना डाला.
-
इससे पहले भी इस तरह की घटनाएँ सामने आ चुकी है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
क्या बहन- बेटियाँ अब अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं है ?
ऐसी घटनाएँ मानवता व इंसानियत पर कलंक व प्रदेश को देश भर में शर्मशार करने वाली।
">इससे पहले भी इस तरह की घटनाएँ सामने आ चुकी है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 13, 2021
क्या बहन- बेटियाँ अब अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं है ?
ऐसी घटनाएँ मानवता व इंसानियत पर कलंक व प्रदेश को देश भर में शर्मशार करने वाली।इससे पहले भी इस तरह की घटनाएँ सामने आ चुकी है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 13, 2021
क्या बहन- बेटियाँ अब अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं है ?
ऐसी घटनाएँ मानवता व इंसानियत पर कलंक व प्रदेश को देश भर में शर्मशार करने वाली।
रेप पर फांसी का कानून, लेकिन डर किसको है
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े और मध्यप्रदेश में तकरीबन हर रोज होने सामने आने वाले रेप के मामले जैसे प्रदेश सरकार के बनाए गए कानूनों का मजाक उड़ा रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक
- जानकारों की माने तो 12 से 15 रेप केस मप्र में हर दिन रिपोर्ट किये जाते है.
- प्रदेश में साल 2019 में 2,485 रेप की घटनाएं सामने आईं.
- साल 2020 में यह आंकड़ा बढ़कर 4553 हो गया.
- साल 2021 में अकेले दो महीने जनवरी और फरवरी में ही रेप के 1450 केस सामने आए. इन दो महीनों में रेप की रिकॉर्ड घटनाएं दर्ज की गई.
- जानकारों के मुताबिक प्रदेश में हर महीने 350 से ज्यादा महिलाओ के साथ रेप हो रहा है.
यह है NCRB का आंकड़ा- 2020 के मुताबिक
साल | टोटल रेप केस | 18 साल से कम उम्र की लड़कियां बनीं शिकार | महिलाओं के साथ हुआ रेप |
2019 | 2490 | 0 | 2490 |
2018 | 5450 | 2841 | 2609 |
2017 | 5599 | 3082 | 2517 |
कोरोना काल में भी नहीं रुक रहीं रेप की घटनाएं
-
मध्यप्रदेश के भोपाल में अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला के साथ दुष्कर्म व छेड़छाड़ की घटना बेहद शर्मनाक ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बड़ा ही शर्मनाक कि पीड़ित महिला की मौत हो गयी और कार्यवाही की बजाय, अस्पताल प्रबंधन व पुलिस ने इस पूरे मामले को दबाये रखा ?
">मध्यप्रदेश के भोपाल में अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला के साथ दुष्कर्म व छेड़छाड़ की घटना बेहद शर्मनाक ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 13, 2021
बड़ा ही शर्मनाक कि पीड़ित महिला की मौत हो गयी और कार्यवाही की बजाय, अस्पताल प्रबंधन व पुलिस ने इस पूरे मामले को दबाये रखा ?मध्यप्रदेश के भोपाल में अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला के साथ दुष्कर्म व छेड़छाड़ की घटना बेहद शर्मनाक ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 13, 2021
बड़ा ही शर्मनाक कि पीड़ित महिला की मौत हो गयी और कार्यवाही की बजाय, अस्पताल प्रबंधन व पुलिस ने इस पूरे मामले को दबाये रखा ?
केस नंबर -1 भोपाल 6 अप्रैल
- राजधानी के भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंंटर (BMHRC) में कोरोना संक्रमित महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया.
- छह अप्रैल को महिला से यहीं के एक सफाईकर्मी ने दुष्कर्म किया.
- कोरोना पॉजिटिव महिला निशातपुरा के इस हॉस्पिटल में 4 अप्रैल को रूम नंबर 4 में एडमिट हुई थी.
- मामले की जानकारी पुलिस को लगने के अगले ही दिन पीड़ित महिला की कोराना से मौत हो गई.
- पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.इस मामले में आरोपी संतोष पर एक महिला से छेड़छाड़ का मामला भी दर्ज है.
- इस घटना पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट करते मामले को बेहद शर्मनाक बताया था.
केस नंबर- 2 इंदौर 14 अप्रैल
- इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में चोरी की नीयत से घुसे बदमाशों ने महिला के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया.
- चोरी की नियत से घर में घुसे बदमाशों ने घर में रखे 50 हजार रुपए की लूट की और उसके बाद अकेली रह रही महिला के साथ रेप किया.
- सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीन आरोपियों को चिन्हित किया.
- इनमें से 2 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक आरोपी जो कि बालिग है वह फरार है.
- बताया जा रहा है कि इंदौर की जो महिला गैंगरेप की घटना का शिकार बनी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी और फिलहाल निगेटिव आने के बाद होम आइसोलेशन में रह रही थी.
केस नंबर 3 ग्वालियर 18 अप्रैल
- शहर एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला सामने आया.
- महिला को कोरोना के लक्षण होने के चलते 17 अप्रैल को अस्पताल लाया गया था.
- यहां हुई कोविड की जांच में महिला पॉजिटिव पाई गई थी.
- इस दौरान सांस लेने में दिक्कत होने पर महिला को आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
- आधी रात को अस्पताल के वॉर्ड ब्वॉय ने ही महिला के साथ छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म की कोशिश की.
- इस दौरान महिला ने कॉल करके अपने परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी.
- मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया.
हाल ही के दिनों में सामने आईं यह घटनाएं यह बताने के लिए काफी हैं कि 'मामाजी' ने रेप जैसे अपराधों की रोकथाम के लिए कड़े कानून भले ही बना दिए हों, लेकिन आरोपियों के मन में इसका कोई खौफ नहीं है. कोरोना काल में जहां लोग एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग बना रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ अपनी हवस पूरी करने के लिए महिलाओं को अपना शिकार बनाने वाले लोग बाज नहीं आ रहे हैं और कानून का मजाक उड़ाने की हद तक कोरोना संक्रमित महिलाओं को भी नहीं बख्श रहे हैं.