बोकारो: लड़की से धर्म और नाम छिपाकर शादी करने के बाद वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और अपने साथियों को सौंपने के आरोपी आरजू मल्लिक पर पुलिस ने कार्रवाई की है. माराफारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर स्थित उसके घर पर मंगलवार को प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया (Bulldozer Action In Bokaro).
ये भी पढ़ें: Love Jihad in Garhwa! गढ़वा के लड़के ने यूपी की लड़की से की नाम बदलकर शादी, बेटी होने के बाद फरार
जानकारी के अनुसार, नाम बदलकर और धर्म छिपाकर लड़की से दोस्ती फिर शादी करने और फिर उसे अपने दोस्तों को सौंप देने के मामले में आरोपी आरजू मल्लिक पहले से ही फरार चल रहा है. इससे पहले आरजू मल्लिक के घर की कुर्की जब्ती न्यायालय के आदेश के बाद हो चुकी है. इसी मामले में चास अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में अतिक्रमण वाद के तहत उसके घर पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस की भारी तैनाती की गई थी. इसके खिलाफ पीड़ित युवती ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
लड़की का आरोप है कि आरजू ने 2021 में नाम बदलकर उससे पहले प्यार किया और फिर बहला फुसलाकर कर को- ऑपरेटिव कॉलेनी के एक कमरे में ले गया. जहां पहले से पंडित बुलाकर रखा गया था. यहां पर उसने जबरन उससे शादी कर ली. इसके बाद अन्य साथियों को सौंप दिया. यहां उसके साथ लगातार सामूहिक दुष्कर्म होता रहा. पुलिस ने जो रिपोर्ट दर्ज की है उसमें कहा गया है कि लड़की का दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया गया, जिससे उसे लगातार ब्लैकमेल किया जाता रहा. बाध्य होकर युवती ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. मामले में एक पंडित समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जब यह मामला दर्ज कराया गया था तब से आरजू मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है.