जोधपुर. रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का मैच मंगलवार को राजस्थान और सर्विसेज के बीच शुरू हुआ. सूर्यनगरी के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में रवि बिश्नोई को एक बार फिर जगह नहीं मिली है. राजस्थान क्रिकेट टीम के आधिकारिक स्क्वाड लिस्ट में रवि बिश्नोई का नाम है, लेकिन अंतिम एकादश में वह शामिल नहीं हैं. हालांकि, छत्तीसगढ़ के खिलाफ टीम में रवि बिश्नोई शामिल थे, लेकिन प्लेइंग-11 में उनको जगह नहीं मिली थी. जिसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था.
अभी तक एक मैच ही खेले हैं रवि बिश्नोई: रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में रवि बिश्नोई को अभी तक एक मैच में ही प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. ये मैच राजस्थान और पुदुचेरी के बीच खेला गया था. इस मैच में रवि बिश्नोई ने प्रथम श्रेणी मैच में पर्दापण किया था.
पढ़ें- Ravi Bishnoi Controversy पर वैभव गहलोत का बयान: कहा-टीम में सलेक्शन चयनकर्ताओं का मामला
वैभव गहलोत को देनी पड़ी थी सफाई: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत को रवि बिश्नोई के टीम में नहीं होने पर सफाई देनी पड़ी थी. गहलोत ने मीडिया से कहा था कि अंतिम एकादश में शामिल करने का काम सलेक्टर्स का है. इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं होती. सलेक्टर्स पिच के हिसाब से निर्णय लेते हैं. बता दें कि दिन राजस्थान और छत्तीसगढ़ का मैच शुरू हुआ था, उसी दिन वैभव गहलोत ने आरसीए की दूसरी बार कमान संभाली थी. उन पर आरोप लगे थे कि उन्होंने रवि बिश्नोई को प्लेइंग-11 में नहीं खेलने दिया.
मानव की घातक गेंदबाजी: बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में सर्विसेज की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन डगमगा गई. राजस्थान के मानव सुथार की घातक गेंदबाजी के चलते महज 47 रन के स्कोर पर टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए. राजस्थान की इस मैच पर पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है. मानव ने अब तक 3 ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट चटकाए हैं.
राजस्थान को जीत की जरूरत: राजस्थान और सर्विसेज के बीच ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है. राजस्थान ने चार दिन पहले इसी मैदान पर छत्तीसगढ़ को हराया था, लेकिन यह मैच जीतना जरूरी है. अगर यह मैच राजस्थान की टीम जीतती है तो ग्रुप सी में कर्नाटक के बाद अंकों में दूसरे स्थान पर आ सकती है. अगर उसे हार मिलती है तो आगे के चरण में पहुंचना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि दोनों टीमें अब तक इस टूर्नामेंट में सात-सात मुकाबले खेल चुकी हैं. इनमें दोनों टीमों को दो-दो जीत मिली है तो तीन-तीन मैच ड्रॉ रहे हैं.