ETV Bharat / bharat

सीडी कांड : एसआईटी ने कर्नाटक हाई कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

author img

By

Published : Jul 20, 2021, 10:52 AM IST

कर्नाटक के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक रमेश जरकिहोली से जुड़े सेक्स स्कैंडल मामले में एसआईटी ने हाई कोर्ट को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. जांच के दौरान एसआईटी ने रमेश जरकिहोली और पीड़ित लड़की से पूछताछ की थी. रमेश जरकिहोली पर लड़की का यौन शोषण करने का आरोप लगा है.

ramesh-jarkiholi
ramesh-jarkiholi

बेंगलुरु : विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मंगलवार को पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक रमेश जरकिहोली की सेक्स स्कैंडल मामले में कथित संलिप्तता के संबंध में अपनी रिपोर्ट कर्नाटक हाई कोर्ट को सौंप दी.

इस मामले का खुलासा दो मार्च को हुआ था, जब एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कर्नाटक के तत्कालीन मंत्री जरकिलोही से जुड़े सेक्स स्कैंडल की जांच की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

शिकायत में कहा गया था कि पीड़ित महिला को कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (KPTCL) में नौकरी की पेशकश की गई थी. पूर्व-निर्धारित स्थान पर पहुंचने पर, महिला का यौन उत्पीड़न किया गया और अब उसे मंत्री और उसके लोगों द्वारा धमकी दी जा रही है.

सेक्स स्कैंडल का कथित वीडियो भी सामने आया था, जिसमें जरकिहोली को महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया था. वीडियो पर हंगामा होने के बाद जरकिहोली को गत तीन मार्च को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

हालांकि, जारकीहोली ने सभी आरोपों से इनकार किया है और वीडियो को फर्जी बताया है.

(एएनआई)

बेंगलुरु : विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मंगलवार को पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक रमेश जरकिहोली की सेक्स स्कैंडल मामले में कथित संलिप्तता के संबंध में अपनी रिपोर्ट कर्नाटक हाई कोर्ट को सौंप दी.

इस मामले का खुलासा दो मार्च को हुआ था, जब एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कर्नाटक के तत्कालीन मंत्री जरकिलोही से जुड़े सेक्स स्कैंडल की जांच की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

शिकायत में कहा गया था कि पीड़ित महिला को कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (KPTCL) में नौकरी की पेशकश की गई थी. पूर्व-निर्धारित स्थान पर पहुंचने पर, महिला का यौन उत्पीड़न किया गया और अब उसे मंत्री और उसके लोगों द्वारा धमकी दी जा रही है.

सेक्स स्कैंडल का कथित वीडियो भी सामने आया था, जिसमें जरकिहोली को महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया था. वीडियो पर हंगामा होने के बाद जरकिहोली को गत तीन मार्च को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

हालांकि, जारकीहोली ने सभी आरोपों से इनकार किया है और वीडियो को फर्जी बताया है.

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.