ETV Bharat / bharat

कमलनाथ छुटभैया नेता, इनके बारे में कुछ कहने लायक नहीं, अखिलेश के बाद रामगोपाल यादव का पलटवार

Samajwadi Party Vs Congress : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को दो दिन पहले चिरकुट कहकर संबोधित किया था. इसके बाद सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है. रामगोपाल यादव ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को छुटभैया नेता कहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 6:02 PM IST

Updated : Oct 22, 2023, 3:41 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस और सपा नेताओं के बीच जारी वाक युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. जबकि दोनों ही दल इंडिया गठबंधन की अहम पार्टियां हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जहां दो दिन पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को चिरकुट कह दिया था. इस बयान से अजय राय आहत हुए थे और उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव उनकी पार्टी को कमजोर करने की कोशिश न करें.

  • #WATCH | Uttar Pradesh: When asked about the statements of Congress leaders including Kamal Nath on Samajwadi Party, Samajwadi MP Ram Gopal Yadav says, "I don't want to say anything. They are 'Chhutbhaiya' leaders..." pic.twitter.com/5ICDhov4NW

    — ANI (@ANI) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अखिलेश के चिरकुट वाले बयान पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने भी बयानबाजी कर दी. इस पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कमलनाथ और कांग्रेस के अन्य नेताओं की ओर से हो रही बयानबाजी पर कहा कि ये सभी छुटभैया नेता हैं. मुझे इनके बारे में कुछ नहीं कहना है.

रामगोपाल यादव ने क्या कहाः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव से शनिवार को इटावा में पत्रकारों ने सवाल पूछा कि कांग्रेस के नेता कमलनाथ सपा नेताओं के लिए बयानबाजी कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि "रहने दो यार हमें इस पर कुछ नहीं कहना, छुटभैया नेता हैं ये. इसके अलावा मैं कोई कमेंट नहीं करूंगा. अखिलेश पहले ही इस पर कमेंट कर चुके हैं. मैं रिपीट नहीं करूंगा. मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं, वह छूटभैया नेता हैं."

कांग्रेस-सपा में कैसे शुरू हुआ विवादः दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने जो लिस्ट जारी की है उसमें समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी. इससे सपा में नाराजगी है. सीट शेयरिंग का फार्मूला फिट नहीं होने के बाद लगातार बयानबाजी जारी है. दोनों दलों के नेता एक दूसरे के लिए गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. इससे माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन में दरार भी आ चुकी है.

ये भी पढ़ेंः INDIA गठबंधन में दरार, अखिलेश यादव ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को बताया चिरकुट

ये भी पढ़ेंः अखिलेश के चिरकुट बोलने से आहत हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कहा- वह पार्टी को कमजोर करने की कोशिश न करें

लखनऊ: कांग्रेस और सपा नेताओं के बीच जारी वाक युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. जबकि दोनों ही दल इंडिया गठबंधन की अहम पार्टियां हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जहां दो दिन पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को चिरकुट कह दिया था. इस बयान से अजय राय आहत हुए थे और उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव उनकी पार्टी को कमजोर करने की कोशिश न करें.

  • #WATCH | Uttar Pradesh: When asked about the statements of Congress leaders including Kamal Nath on Samajwadi Party, Samajwadi MP Ram Gopal Yadav says, "I don't want to say anything. They are 'Chhutbhaiya' leaders..." pic.twitter.com/5ICDhov4NW

    — ANI (@ANI) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अखिलेश के चिरकुट वाले बयान पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने भी बयानबाजी कर दी. इस पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कमलनाथ और कांग्रेस के अन्य नेताओं की ओर से हो रही बयानबाजी पर कहा कि ये सभी छुटभैया नेता हैं. मुझे इनके बारे में कुछ नहीं कहना है.

रामगोपाल यादव ने क्या कहाः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव से शनिवार को इटावा में पत्रकारों ने सवाल पूछा कि कांग्रेस के नेता कमलनाथ सपा नेताओं के लिए बयानबाजी कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि "रहने दो यार हमें इस पर कुछ नहीं कहना, छुटभैया नेता हैं ये. इसके अलावा मैं कोई कमेंट नहीं करूंगा. अखिलेश पहले ही इस पर कमेंट कर चुके हैं. मैं रिपीट नहीं करूंगा. मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं, वह छूटभैया नेता हैं."

कांग्रेस-सपा में कैसे शुरू हुआ विवादः दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने जो लिस्ट जारी की है उसमें समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी. इससे सपा में नाराजगी है. सीट शेयरिंग का फार्मूला फिट नहीं होने के बाद लगातार बयानबाजी जारी है. दोनों दलों के नेता एक दूसरे के लिए गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. इससे माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन में दरार भी आ चुकी है.

ये भी पढ़ेंः INDIA गठबंधन में दरार, अखिलेश यादव ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को बताया चिरकुट

ये भी पढ़ेंः अखिलेश के चिरकुट बोलने से आहत हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कहा- वह पार्टी को कमजोर करने की कोशिश न करें

Last Updated : Oct 22, 2023, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.