ETV Bharat / bharat

'प्रदर्शनी मत लगाओ, मेरा बेटा वापस ले आओ', शहीद कैप्टन शुभम की मां रोती रहीं, मंत्री चेक देकर खिंचवाते रहे फोटो - कैप्टन शुभम गुप्ता अंतिम विदाई

आगरा के लाल शहीद शुभम गुप्ता का पार्थिव शरीर शुक्रवार को घर पहुंचा. परिवार के साथ पूरे शहर के लोग गमगीन दिखे. इस बीच योगी सरकार के एक मंत्री की फोटो खिंचवाने (Shubham gupta mother check minister video) की कोशिश सवालों में घिर गई.

'प्रदर्शनी मत लगाओ,
'प्रदर्शनी मत लगाओ,
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 24, 2023, 9:53 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 6:37 AM IST

शहीद की मां रोती रहीं मंत्री फोटो खिंचवाते रहे.

आगरा : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकियों से मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए. इनमें से एक आगरा के कुआंखेड़ा निवासी कैप्टन शुभम गुप्ता भी थे. शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो हर शख्स गमगीन दिखा. लोगों ने भारत माता के जयकारों और नम आंखों से वीर सपूत को अंतिम विदाई दी. इस बीच यूपी सरकार के एक मंत्री का वीडियो सामने आया है. फोटो सेशन के चक्कर में वह रोती-बिलखती शहीद की मां का दर्द भूल बैठे. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. विपक्षी पार्टियां इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा कर निशाना साध रहीं हैं.

मंत्री चेक सौंपते खिंचाना चाह रहे थे तस्वीर : शुक्रवार को शहीद का शव उनके निज निवास प्रतीक एन्क्लेव में पहुंचा तो हर शख्स की आंखों में आंसू थे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी शहीद के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने कड़ी कार्रवाई की बात कही. दुख की घड़ी में परिवार का साथ देने का वादा भी किया. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय 50 लाख का चेक लेकर पहुंचे. इस दौरान शहीद की मां पुष्पा गुप्ता अपने लाडले को यादकर बार-बार रोए जा रहीं थीं. जबकि मंत्री अपने हाथ में लिया चेक उन्हें सौंपना चाह रहे थे. पुष्पा देवी चेक को छूना भी नहीं चाह रहीं थीं, लेकिन मंत्री कोशिश में जुटे थे. वह फोटो भी खिंचवाते रहे. इस पर शहीद की मां ने कहा कि 'ये प्रदर्शनी मत लगाओ, मेरा बेटा वापस ले आओ'.

  • 'ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई'

    ये 27 साल के शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता की रोती बिलखती माँ को गिद्ध जनता पार्टी के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और गिद्ध भाजपाइयों को कहने के लिए मजबूर होना पड़ा।

    शर्म है कि इन्हें आती नही... pic.twitter.com/d6107LRplY

    — Srinivas BV (@srinivasiyc) November 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोशल मीडिया पर आने लगे रियक्शन : कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने भी वीडियो को अपने एक्स अकाउंट (पहले ट्वीटर ) पर साझा किया है. लिखा है कि 'ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई, ये 27 साल के शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता की रोती बिलखती मां को गिद्ध जनता पार्टी के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और गिद्ध भाजपाइयों को कहने के लिए मजबूर होना पड़ा'. वीडियो के सामने आने के बाद मंत्री विपक्षियों के निशाने पर आ गए हैं.

यह भी पढ़ें : शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता पंचतत्व में विलीन, छोटे भाई ऋषभ गुप्ता ने दी मुखाग्नि

शहीद की मां रोती रहीं मंत्री फोटो खिंचवाते रहे.

आगरा : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकियों से मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए. इनमें से एक आगरा के कुआंखेड़ा निवासी कैप्टन शुभम गुप्ता भी थे. शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो हर शख्स गमगीन दिखा. लोगों ने भारत माता के जयकारों और नम आंखों से वीर सपूत को अंतिम विदाई दी. इस बीच यूपी सरकार के एक मंत्री का वीडियो सामने आया है. फोटो सेशन के चक्कर में वह रोती-बिलखती शहीद की मां का दर्द भूल बैठे. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. विपक्षी पार्टियां इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा कर निशाना साध रहीं हैं.

मंत्री चेक सौंपते खिंचाना चाह रहे थे तस्वीर : शुक्रवार को शहीद का शव उनके निज निवास प्रतीक एन्क्लेव में पहुंचा तो हर शख्स की आंखों में आंसू थे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी शहीद के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने कड़ी कार्रवाई की बात कही. दुख की घड़ी में परिवार का साथ देने का वादा भी किया. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय 50 लाख का चेक लेकर पहुंचे. इस दौरान शहीद की मां पुष्पा गुप्ता अपने लाडले को यादकर बार-बार रोए जा रहीं थीं. जबकि मंत्री अपने हाथ में लिया चेक उन्हें सौंपना चाह रहे थे. पुष्पा देवी चेक को छूना भी नहीं चाह रहीं थीं, लेकिन मंत्री कोशिश में जुटे थे. वह फोटो भी खिंचवाते रहे. इस पर शहीद की मां ने कहा कि 'ये प्रदर्शनी मत लगाओ, मेरा बेटा वापस ले आओ'.

  • 'ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई'

    ये 27 साल के शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता की रोती बिलखती माँ को गिद्ध जनता पार्टी के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और गिद्ध भाजपाइयों को कहने के लिए मजबूर होना पड़ा।

    शर्म है कि इन्हें आती नही... pic.twitter.com/d6107LRplY

    — Srinivas BV (@srinivasiyc) November 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोशल मीडिया पर आने लगे रियक्शन : कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने भी वीडियो को अपने एक्स अकाउंट (पहले ट्वीटर ) पर साझा किया है. लिखा है कि 'ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई, ये 27 साल के शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता की रोती बिलखती मां को गिद्ध जनता पार्टी के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और गिद्ध भाजपाइयों को कहने के लिए मजबूर होना पड़ा'. वीडियो के सामने आने के बाद मंत्री विपक्षियों के निशाने पर आ गए हैं.

यह भी पढ़ें : शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता पंचतत्व में विलीन, छोटे भाई ऋषभ गुप्ता ने दी मुखाग्नि

Last Updated : Nov 25, 2023, 6:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.