जयपुर : राजस्थान में कोरोना (Corona positive rajasthan) के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को प्रदेश से संक्रमण के 17 नए मामले देखने को मिले हैं और सबसे अधिक मामले राजधानी जयपुर में दर्ज किए गए हैं.
वहीं अमेरिका से भारत घूमने आए एक परिवार के 2 बच्चे कोरोना पॉजीटिव (Corona positive rajasthan) पाए गए. खबर है कि अमेरिका से आए भारतीय मूल के दो बच्चे कोरोना संक्रमित (two children of indian origin corona infected) पाए गए हैं. दोनों बच्चे अपने माता-पिता के साथ अमेरिका से भारत आए थे.
इस परिवार ने वैष्णो देवी के दर्शन किये और वहां से बीकानेर होते हुए पूरा परिवार जयपुर पहुंचा था. यह परिवार तकरीबन 15 दिन पहले भारत पहुंचा था. जयपुर पहुंचने के बाद दोनों बच्चे अस्वस्थ नजर आए तो उनके सैंपल दिए गए. आज रिपोर्ट में दोनों बच्चे पॉजिटिव पाए गए. बावजूद इसके इन दोनों बच्चों को लेकर इनका परिवार यूएस रवाना (Corona positive children went to America) हो गया. बच्चों की उम्र 8 और 6 साल है. दोनों बच्चों के सैंपल एक निजी लैब में लिये गए थे.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अजमेर से चार, अलवर से एक, जयपुर से आठ, जैसलमेर से एक, नागौर से एक, पाली से एक और उदयपुर से संक्रमण का एक नया मामला देखने को मिला है. हालांकि रविवार को इस बीमारी से किसी भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है. जयपुर में आज 8 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जिसमें से 2 बच्चे भी शामिल हैं.
इस तरह राजस्थान में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 199 पहुंच चुकी है. राजधानी जयपुर (Corona positive jaipur) की बात की जाए तो अब तक 25 से अधिक बच्चे कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
पढ़ें :- दुबई जाने वाले 40 यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट फर्जी, मुंबई एयरपोर्ट पर रोका
मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरोत्तम शर्मा ने दी जानकारी
राजस्थान के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरोत्तम शर्मा ने बताया कि आज जयपुर में कोरोना पीड़ित दो बच्चे सामने आए. जब ईटीवी भारत ने उनसे बच्चों के स्कूल के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि ये बच्चे अपने माता-पिता के साथ अमेरिका से भारत घूमने आए थे. इन्होंने जयपुर के एक निजी लैब में कल शनिवार को कोरोना टेस्ट कराया था. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार से संपर्क किया गया तो जानकारी मिली कि परिवार अमेरिका के लिए रवाना हो गया है.