भीलवाड़ा. राजस्थान में कांग्रस को बड़ा झटका लगा है. मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक व जोगणिया माता शक्तिपीठ के अध्यक्ष भंवरलाल जोशी का निधन हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार आज मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लाडपुरा गांव में दोपहर बाद किया जाएगा. भंवरलाल जोशी के निधन से जिले में शोक की लहर फैल गई. मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक भंवर लाल जोशी मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 1991 में हुए उपचुनाव के समय कांग्रेस पार्टी से विजयी हुए और एक बार विधायक रहे थे.
उसके बाद हमेशा राजनीति के साथ ही चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ जोगणिया माता ट्रस्ट के भी अध्यक्ष थे. उन्होंने राजनीति के साथ ही धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में भी काफी काम किया, जिसकी बदौलत उनकी प्रदेश भर में पहचान है. वर्तमान में पूर्व विधायक भंवरलाल जोशी के पुत्र सत्यनारायण जोशी मांडलगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं. भंवरलाल जोशी की पूर्व के वर्षों में जब तबीयत खराब थी, तब विधानसभा अध्यक्ष डां. सीपी जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के आला राजनेताओं ने उनके घर पहुंच कर कुशलक्षेम पूछी थी.
पढ़ें : Sulochana Latkar Funeral: मुंबई में राजकीय सम्मान के साथ एक्ट्रेस सुलोचना का हुआ अंतिम संस्कार
हाल ही में 1 सप्ताह पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने भी घर पहुंच कर हालचाल जाना और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. भंवरलाल जोशी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व विधायक और मांडलगढ़ क्षेत्र से पूर्व प्रधान रहे थे. ऐसे में उनकी भीलवाड़ा जिले सहित मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में काफी प्रसिद्धि है. जोशी के निधन पर प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट, बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा, उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, पूर्व नगर विकास न्यास अक्षय त्रिपाठी सहित जिले की राजनेताओं ने संवेदना व्यक्त की है.