हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के जंक्शन थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास एक कार की बोनट पर लटकी युवती को घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कार सवार बोनट पर लटकी युवती को घसीटता रहा, वहीं पीछे कुछ लोग बचाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. फिलहाल पुलिस ने कार को ट्रेस कर मामला दर्ज कर लिया है.
जंक्शन थाना प्रभारी विष्णु खत्री ने बताया कि घटना से संबंधित वीडियो वायरल होने पर कार को ट्रेस कर लिया गया है. युवती की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है, हालांकि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. वायरल हो रहे सीसीटीवी के वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक कार सड़क के बीच में कट से जब मुड़ती है तब उसके आगे आकर एक युवती खड़ी हो जाती है. इस बीच कार सवार कार को रोकने की बजाए, लगातार आगे बढ़ाता रहता है.
युवती को बचाने दौड़ते हैं लोग : युवती कार की बोनट से लटक जाती है, इसके बाद भी कार सवार युवती को घसीटता रहता है. कुछ लोग कार के पीछे भी दौड़ते हुए बचाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान युवती लगातार चिल्लाती है. बस स्टैंड के पास लगे सीसीटीवी में यह पूरा घटनाक्रम कैद हो गया है. बस स्टैंड से श्रीगंगानगर की तरफ कार के जाने की सूचना है.