ETV Bharat / bharat

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी शुरू, इसी सप्ताह ले सकते हैं 10 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्री शपथ! - Rajasthan Hindi news

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल को हरी झंडी मिल गई है. इसी सप्ताह 10 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्री शपथ ले सकते हैं. भजनलाल सरकार में मंत्रिमंडल के कौन-कौन चेहरे हो सकते हैं, पढ़िए इस खास रिपोर्ट में...

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार
राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 19, 2023, 4:33 PM IST

जयपुर. राजस्थान में नई सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल को लेकर मंथन का दौर शुरू हो गया है. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे से लौट आए, भजनलाल शर्मा के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी दिल्ली पहुंचे थे. दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर रविवार शाम उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, बीएल संतोष, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल, कैलाश चौधरी, विजया राहटकर, चंद्रशेखर, राजेंद्र राठौड़, डॉ. सतीश पूनिया समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में सरकार के गठन के बाद मंत्रिमंडल और लोकसभा चुनाव की तैयारियों का मंथन हुआ है. जातिगत, क्षेत्रीय संतुलन और सहमति के आधार पर मंत्रिमंडल विस्तार पर सहमति बनी है. पार्टी सूत्रों की मानें तो इसी सप्ताह में नई सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है.

लोकसभा चुनाव की छाया : राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को राजस्थान के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल से शपथ लिया. भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री सहित कई पार्टी के बड़े नेता भी मौजूद थे. शपथ ग्रहण के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई. इस मंत्रिमंडल में इतना तय है कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा सीमित मंत्रिमंडल बनाएं और उस मंत्रिमंडल में सभी संभागों के साथ में जातियों का समायोजन किया जाना एक बड़ी चुनौती होने वाली है. अप्रैल में लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में मना जा रहा है कि इस मंत्रिमंडल में लोकसभा चुनाव की छाया दिखाई देगी. बता दें कि राजस्थान में भाजपा लगातार दो बार से 25 में से 25 सीटें जीतती आ रही है. ऐसे में इस बार 2024 के चुनाव में भी 25 में से 25 सीटें जीतें, इस लिहाज से मंत्रिमंडल का गठन होना है. ऐसे में संगठन ने मंत्रिमंडल को विस्तार के लिए 15 नामों की सूची तैयार की है. बताया जा रहा है कि 10 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्री शपथ लेंगे.

दिल्ली दौरे पर रक्षा मंत्री से मिले सीएम और डीप्टी सीएम
दिल्ली दौरे पर रक्षा मंत्री से मिले सीएम और डीप्टी सीएम

पढ़ें. सीएम बनने के बाद पहली बार भरतपुर आएंगे भजनलाल, गोवर्धन पहुंच करेंगे गिरिराज जी के दर्शन

जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन बड़ी चुनौती : सूत्रों की मानें तो पहले जो मंत्रिमंडल होगा वह बहुत सीमित होगा, जिसमें 10 से 15 मंत्री बनाए जाएंगे. इनमें 10 कैबिनेट मिनिस्टर और पांच राज्य मंत्री होंगे. इसके बाद लोकसभा चुनाव के बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार के कयास लगाए जा रहे हैं. अब बड़ा सवाल है कि आखिर जो मंत्रिमंडल बनने जा रहा है उसमें संभावित बड़े चेहरे कौन-कौन से हैं, जिससे कि जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बनाया जा सके. सभी जातियों और संभागों जिलों का समीकरण बनाना बहुत बड़ा चुनौतीपूर्ण होगा. ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ नए चेहरे तो कुछ पुराने चेहरों को समायोजन के साथ मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. क्षेत्रीय समीकरण के लिहाज से देखें तो जयपुर संभाग और अजमेर संभाग दोनों संभाग का कोटा पूरा हो चुका है, क्योंकि अजमेर से वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा चुका है और जयपुर संभाग से दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. ऐसे में अब इन जिलों में से किसी को मंत्री बनाए इसकी संभावना कम है.

दिल्ली दौरे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिले सीएम और डिप्टी सीएम
दिल्ली दौरे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिले सीएम और डिप्टी सीएम

मंत्रिमंडल के संभावित चेहरे : भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में जातीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए हर वर्ग को स्थान दिए जाने की संभावना है. संभावित मंत्रियों में देखें तो मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज एसटी वर्ग को साधने के लिए डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और फूलसिंह मीणा को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. इसके अलावा पुष्पेंद्र सिंह राणावत, कैलाश वर्मा, श्रीचंद कृपलानी, झाबर सिंह खर्रा, प्रताप सिंह सिंघवी, जोगेश्वर गर्ग, अजय सिंह किलक, हीरालाल नागर, शैलेश सिंह, जितेंद्र गोठवाल खंडार, शत्रुघ्न गौतम, जवाहर सिंह बेडम, महंत प्रतापपुरी, संजय शर्मा, बाबा बालक नाथ, सिद्धि कुमारी, दीप्ति किरण माहेश्वरी, मंजू बाघमार, सुमित गोदारा, ताराचंद जैन, हेमंत मीणा, हंसराज पटेल, जेठा नंद व्यास का नाम चर्चाओं में है.

जयपुर. राजस्थान में नई सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल को लेकर मंथन का दौर शुरू हो गया है. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे से लौट आए, भजनलाल शर्मा के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी दिल्ली पहुंचे थे. दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर रविवार शाम उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, बीएल संतोष, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल, कैलाश चौधरी, विजया राहटकर, चंद्रशेखर, राजेंद्र राठौड़, डॉ. सतीश पूनिया समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में सरकार के गठन के बाद मंत्रिमंडल और लोकसभा चुनाव की तैयारियों का मंथन हुआ है. जातिगत, क्षेत्रीय संतुलन और सहमति के आधार पर मंत्रिमंडल विस्तार पर सहमति बनी है. पार्टी सूत्रों की मानें तो इसी सप्ताह में नई सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है.

लोकसभा चुनाव की छाया : राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को राजस्थान के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल से शपथ लिया. भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री सहित कई पार्टी के बड़े नेता भी मौजूद थे. शपथ ग्रहण के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई. इस मंत्रिमंडल में इतना तय है कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा सीमित मंत्रिमंडल बनाएं और उस मंत्रिमंडल में सभी संभागों के साथ में जातियों का समायोजन किया जाना एक बड़ी चुनौती होने वाली है. अप्रैल में लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में मना जा रहा है कि इस मंत्रिमंडल में लोकसभा चुनाव की छाया दिखाई देगी. बता दें कि राजस्थान में भाजपा लगातार दो बार से 25 में से 25 सीटें जीतती आ रही है. ऐसे में इस बार 2024 के चुनाव में भी 25 में से 25 सीटें जीतें, इस लिहाज से मंत्रिमंडल का गठन होना है. ऐसे में संगठन ने मंत्रिमंडल को विस्तार के लिए 15 नामों की सूची तैयार की है. बताया जा रहा है कि 10 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्री शपथ लेंगे.

दिल्ली दौरे पर रक्षा मंत्री से मिले सीएम और डीप्टी सीएम
दिल्ली दौरे पर रक्षा मंत्री से मिले सीएम और डीप्टी सीएम

पढ़ें. सीएम बनने के बाद पहली बार भरतपुर आएंगे भजनलाल, गोवर्धन पहुंच करेंगे गिरिराज जी के दर्शन

जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन बड़ी चुनौती : सूत्रों की मानें तो पहले जो मंत्रिमंडल होगा वह बहुत सीमित होगा, जिसमें 10 से 15 मंत्री बनाए जाएंगे. इनमें 10 कैबिनेट मिनिस्टर और पांच राज्य मंत्री होंगे. इसके बाद लोकसभा चुनाव के बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार के कयास लगाए जा रहे हैं. अब बड़ा सवाल है कि आखिर जो मंत्रिमंडल बनने जा रहा है उसमें संभावित बड़े चेहरे कौन-कौन से हैं, जिससे कि जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बनाया जा सके. सभी जातियों और संभागों जिलों का समीकरण बनाना बहुत बड़ा चुनौतीपूर्ण होगा. ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ नए चेहरे तो कुछ पुराने चेहरों को समायोजन के साथ मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. क्षेत्रीय समीकरण के लिहाज से देखें तो जयपुर संभाग और अजमेर संभाग दोनों संभाग का कोटा पूरा हो चुका है, क्योंकि अजमेर से वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा चुका है और जयपुर संभाग से दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. ऐसे में अब इन जिलों में से किसी को मंत्री बनाए इसकी संभावना कम है.

दिल्ली दौरे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिले सीएम और डिप्टी सीएम
दिल्ली दौरे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिले सीएम और डिप्टी सीएम

मंत्रिमंडल के संभावित चेहरे : भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में जातीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए हर वर्ग को स्थान दिए जाने की संभावना है. संभावित मंत्रियों में देखें तो मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज एसटी वर्ग को साधने के लिए डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और फूलसिंह मीणा को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. इसके अलावा पुष्पेंद्र सिंह राणावत, कैलाश वर्मा, श्रीचंद कृपलानी, झाबर सिंह खर्रा, प्रताप सिंह सिंघवी, जोगेश्वर गर्ग, अजय सिंह किलक, हीरालाल नागर, शैलेश सिंह, जितेंद्र गोठवाल खंडार, शत्रुघ्न गौतम, जवाहर सिंह बेडम, महंत प्रतापपुरी, संजय शर्मा, बाबा बालक नाथ, सिद्धि कुमारी, दीप्ति किरण माहेश्वरी, मंजू बाघमार, सुमित गोदारा, ताराचंद जैन, हेमंत मीणा, हंसराज पटेल, जेठा नंद व्यास का नाम चर्चाओं में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.