ETV Bharat / bharat

Rajasthan Election 2023 : जेपी नड्डा का बड़ा बयान, कहा- गहलोत सरकार ने 5 साल तक लूट मचाई, आपणो राजस्थान को आपणो को ठीक कारणो है

राजस्थान में बीजेपी के 'संकल्प पत्र' अभियान का आगाज बुधवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम से हुआ. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झंडी दिखाकर 51 रथों को रवाना किया. यह सभी रथ 200 विधानसभा सीटों पर जाएंगे और आम जनता से संकल्प पत्र को लेकर सुझाव लेंगे. इस दौरान नड्डा ने गहलोत सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने 5 साल तक लूट मचाई है.

राजस्थान विधानसभा चुनाव
राजस्थान विधानसभा चुनाव
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 6:13 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 7:17 PM IST

जयपुर में जेपी नड्डा

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने घोषणा पत्र तैयार करने का काम तेज कर दिया है. बीजेपी ने इस बार घोषणा पत्र को 'संकल्प पत्र' का नाम दिया है, जिसकी थीम 'आपणों राजस्थान, सुझाव आपका, संकल्प हमारा' दिया है. इस अभियान का आगाज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर से किया. इसके लिए पार्टी की ओर से 51 रथों और दोपहिया वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया. ये रथ प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर जाएंगे और आम जनता से सुझाव लिए जाएंगे. अभियान के शुभारंभ के मौके पर जेपी नड्डा ने कांग्रेस की गहलोत सरकार को भी निशाने पर लिया. नड्डा ने कहा कि गहलोत सरकार ने 5 साल तक लूट मचाई है. इस लूट को ठीक करना है. 'आपणो राजस्थान' को आपणो को ठीक कारणो है. नड्डा ने सीएम गहलोत के विजन 2030 पर भी निशाना साधा.

15 दिन में डेढ़ करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य : राजधानी जयपुर से शुरू हुए बीजेपी संकल्प पत्र अभियान के तहत पार्टी ने 1.5 करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. 4 अक्टूबर से शुरू हुआ यह अभियान 20 अक्टूबर तक चलेगा. इन 15 दिनों में इस अभियान के जरिए 1.5 करोड़ लोगों से संपर्क कर उनके सुझाव लिए जाएंगे. 51 रथ 200 विधानसभा क्षेत्रों के शहर-शहर, गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक जाकर सुझाव लेंगे. हर रथ में एक आकांक्षा पेटी रखी होगी, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव डाल सकता है. इसके अलावा मिस्ड कॉल, वोट्सप, वॉइस मेसेज, ई-मेल के जरिए भी अपने सुझाव दे सकेंगे. पार्टी की कोशिश है कि संकल्प पत्र में हर वर्ग के सुझाव शामिल किए जाएं.

Rajasthan assembly election 2023
बीजेपी के संकल्प पत्र अभियान का आगाज

पढ़ें. Rajasthan Assembly Election 2023 : वसुंधरा समर्थक इन दोनों नेताओं की हुई भाजपा में वापसी, पार्टी ज्वाइन करते ही कही ये बड़ी बात

लूट मचाने की खुली छूट थी : राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी ने तय किया कि कोई भी इस अभियान में अपने सुझाव देने से नहीं छूटना चाहिए. सुझाव लेने के लिए हर प्लेटफॉर्म का उपयोग करेंगे. कार्यकर्ता इस बात को समझ लें कि जब पार्टी कोई संकल्प पत्र निकालती है तो वो कोई दस्तावेज नहीं होता. वो पार्टी और सरकार के आगे काम करने का लक्ष्य होता है. भाजपा कांग्रेस की तरह नहीं है, जिसने पांच साल तक जनता को चूना लगाने का काम किया है. 5 साल तक इसी बात का ध्यान रखा कि सचिन पायलट कहां जा रहे हैं, कौन सा विधायक कहां जा रहा है? विधायकों को जोड़कर रखने के लिए खुली छूट थी लूट मचाने की.

आपणो राजस्थान को आपणो को ठीक कारणो है : उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालय में सोना और नोटों की गड्डियां मिली हों, इससे बड़ी क्या बात हो सकती है? लाल डायरी का मामला उनके विधायक ने उठाया तो उसे बहार निकाल दिया, जबकि उन्हीं की पार्टी के विधायक के बेटे पर दुष्कर्म के आरोप लगे, लेकिन उसे बचाया गया. नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि किसी राज्य में महिला उत्पीड़ित हो तो राहुल की बहन सुबह-सुबह पहुंच जाती हैं, लेकिन राजस्थान में पीड़िताओं से मिलने नहीं बल्कि रणथम्भौर घूमने आती हैं. अशोक गहलोत सरकार की करतूतों ने राजस्थान को बदमान किया है. आपणो राजस्थान को आपणो को ठीक कारणो है.

पढ़ें. Rajasthan Politics : सचिन पायलट बोले- चुनाव के समय भ्रष्टाचार का आरोप लगाना आम बात, रेल के मुद्दे को लेकर कही ये बात

गहलोत गिनती भूल गए : जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विजन 2030 पर भी निशाना साधा. नड्डा ने कहा कि जगह-जगह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी फोटो के साथ लिख रखे हैं कि विजन 2030 पर सुझाव दें, लेकिन वह गिनती भूल गए. उन्हें पता नहीं कि 2030 से पहले 2023 आता है. इस 2023 में प्रदेश की जनता उन्हें गुलाटी खिलाने के लिए तैयार बैठी है. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में एक अलग तरह की राजनीति की संस्कृति को जन्म दिया है. मोदी ने जो कहा वह करके दिखाया. राम मंदिर बनाने के लिए कहा वह बन कर ही रहा.

हर गरीब, किसान, बेरोजगार को मजबूत करना : उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के नाम पर प्रदेश में महिलाओं की आबरू लूटी गई. आज महिला-बच्चियां घर से बाहर तक सुरक्षित नहीं हैं. यह सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करती रही. हमारा लक्ष्य हर गरीब, किसान, बेरोजगार को मजबूत करना है. इस दिशा में यह संकल्प पत्र तैयार होगा. इस संकल्प पत्र में व्यापारी, किसान, मजदूर, बेरोजगार, महिला सहित हर वर्ग से सुझाव लिए जाएंगे और यह बीजेपी की सरकार बनने के बाद उनके 5 साल का काम करने का दस्तावेज होगा.

पढ़ें : Protest in Jaipur : राजधानी के बाजार रहे बंद, हिंदू और व्यापारी संगठन एक जाजम पर आए, लगे मोदी-मोदी के नारे

अपने सपनों का राजस्थान : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आज से जो अभियान शुरू हुआ है, उसमें प्रदेश की आम जनता अपनी भागीदारी निभाएगी. संकल्प पत्र में 'सपनों के राजस्थान' की परिकल्पना होगी. जोशी ने कहा कि 5 साल में राजस्थान को ऐसी नजर लगी है कि यहां लूट का माहौल खड़ा हो गया. अब आम जनता सबक सिखाने को तैयार है. जोशी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि जाति-धर्म देखकर मुआवजा नहीं दिया जाए. हमारा भाव हर वर्ग को राहत देने वाला होगा. राजस्थान की जनता सुझाव दे रही है कि गहलोत 'साहब' आप घर बैठ जाइए, राजस्थान को नड्डा और मोदी के हवाले कर दीजिए. आपका समय हो गया. आपने राजस्थान को लूट लिया, अब राजस्थान की जनता आपका असली चेहरा जान चुकी है.

जयपुर में जेपी नड्डा

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने घोषणा पत्र तैयार करने का काम तेज कर दिया है. बीजेपी ने इस बार घोषणा पत्र को 'संकल्प पत्र' का नाम दिया है, जिसकी थीम 'आपणों राजस्थान, सुझाव आपका, संकल्प हमारा' दिया है. इस अभियान का आगाज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर से किया. इसके लिए पार्टी की ओर से 51 रथों और दोपहिया वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया. ये रथ प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर जाएंगे और आम जनता से सुझाव लिए जाएंगे. अभियान के शुभारंभ के मौके पर जेपी नड्डा ने कांग्रेस की गहलोत सरकार को भी निशाने पर लिया. नड्डा ने कहा कि गहलोत सरकार ने 5 साल तक लूट मचाई है. इस लूट को ठीक करना है. 'आपणो राजस्थान' को आपणो को ठीक कारणो है. नड्डा ने सीएम गहलोत के विजन 2030 पर भी निशाना साधा.

15 दिन में डेढ़ करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य : राजधानी जयपुर से शुरू हुए बीजेपी संकल्प पत्र अभियान के तहत पार्टी ने 1.5 करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. 4 अक्टूबर से शुरू हुआ यह अभियान 20 अक्टूबर तक चलेगा. इन 15 दिनों में इस अभियान के जरिए 1.5 करोड़ लोगों से संपर्क कर उनके सुझाव लिए जाएंगे. 51 रथ 200 विधानसभा क्षेत्रों के शहर-शहर, गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक जाकर सुझाव लेंगे. हर रथ में एक आकांक्षा पेटी रखी होगी, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव डाल सकता है. इसके अलावा मिस्ड कॉल, वोट्सप, वॉइस मेसेज, ई-मेल के जरिए भी अपने सुझाव दे सकेंगे. पार्टी की कोशिश है कि संकल्प पत्र में हर वर्ग के सुझाव शामिल किए जाएं.

Rajasthan assembly election 2023
बीजेपी के संकल्प पत्र अभियान का आगाज

पढ़ें. Rajasthan Assembly Election 2023 : वसुंधरा समर्थक इन दोनों नेताओं की हुई भाजपा में वापसी, पार्टी ज्वाइन करते ही कही ये बड़ी बात

लूट मचाने की खुली छूट थी : राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी ने तय किया कि कोई भी इस अभियान में अपने सुझाव देने से नहीं छूटना चाहिए. सुझाव लेने के लिए हर प्लेटफॉर्म का उपयोग करेंगे. कार्यकर्ता इस बात को समझ लें कि जब पार्टी कोई संकल्प पत्र निकालती है तो वो कोई दस्तावेज नहीं होता. वो पार्टी और सरकार के आगे काम करने का लक्ष्य होता है. भाजपा कांग्रेस की तरह नहीं है, जिसने पांच साल तक जनता को चूना लगाने का काम किया है. 5 साल तक इसी बात का ध्यान रखा कि सचिन पायलट कहां जा रहे हैं, कौन सा विधायक कहां जा रहा है? विधायकों को जोड़कर रखने के लिए खुली छूट थी लूट मचाने की.

आपणो राजस्थान को आपणो को ठीक कारणो है : उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालय में सोना और नोटों की गड्डियां मिली हों, इससे बड़ी क्या बात हो सकती है? लाल डायरी का मामला उनके विधायक ने उठाया तो उसे बहार निकाल दिया, जबकि उन्हीं की पार्टी के विधायक के बेटे पर दुष्कर्म के आरोप लगे, लेकिन उसे बचाया गया. नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि किसी राज्य में महिला उत्पीड़ित हो तो राहुल की बहन सुबह-सुबह पहुंच जाती हैं, लेकिन राजस्थान में पीड़िताओं से मिलने नहीं बल्कि रणथम्भौर घूमने आती हैं. अशोक गहलोत सरकार की करतूतों ने राजस्थान को बदमान किया है. आपणो राजस्थान को आपणो को ठीक कारणो है.

पढ़ें. Rajasthan Politics : सचिन पायलट बोले- चुनाव के समय भ्रष्टाचार का आरोप लगाना आम बात, रेल के मुद्दे को लेकर कही ये बात

गहलोत गिनती भूल गए : जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विजन 2030 पर भी निशाना साधा. नड्डा ने कहा कि जगह-जगह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी फोटो के साथ लिख रखे हैं कि विजन 2030 पर सुझाव दें, लेकिन वह गिनती भूल गए. उन्हें पता नहीं कि 2030 से पहले 2023 आता है. इस 2023 में प्रदेश की जनता उन्हें गुलाटी खिलाने के लिए तैयार बैठी है. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में एक अलग तरह की राजनीति की संस्कृति को जन्म दिया है. मोदी ने जो कहा वह करके दिखाया. राम मंदिर बनाने के लिए कहा वह बन कर ही रहा.

हर गरीब, किसान, बेरोजगार को मजबूत करना : उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के नाम पर प्रदेश में महिलाओं की आबरू लूटी गई. आज महिला-बच्चियां घर से बाहर तक सुरक्षित नहीं हैं. यह सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करती रही. हमारा लक्ष्य हर गरीब, किसान, बेरोजगार को मजबूत करना है. इस दिशा में यह संकल्प पत्र तैयार होगा. इस संकल्प पत्र में व्यापारी, किसान, मजदूर, बेरोजगार, महिला सहित हर वर्ग से सुझाव लिए जाएंगे और यह बीजेपी की सरकार बनने के बाद उनके 5 साल का काम करने का दस्तावेज होगा.

पढ़ें : Protest in Jaipur : राजधानी के बाजार रहे बंद, हिंदू और व्यापारी संगठन एक जाजम पर आए, लगे मोदी-मोदी के नारे

अपने सपनों का राजस्थान : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आज से जो अभियान शुरू हुआ है, उसमें प्रदेश की आम जनता अपनी भागीदारी निभाएगी. संकल्प पत्र में 'सपनों के राजस्थान' की परिकल्पना होगी. जोशी ने कहा कि 5 साल में राजस्थान को ऐसी नजर लगी है कि यहां लूट का माहौल खड़ा हो गया. अब आम जनता सबक सिखाने को तैयार है. जोशी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि जाति-धर्म देखकर मुआवजा नहीं दिया जाए. हमारा भाव हर वर्ग को राहत देने वाला होगा. राजस्थान की जनता सुझाव दे रही है कि गहलोत 'साहब' आप घर बैठ जाइए, राजस्थान को नड्डा और मोदी के हवाले कर दीजिए. आपका समय हो गया. आपने राजस्थान को लूट लिया, अब राजस्थान की जनता आपका असली चेहरा जान चुकी है.

Last Updated : Oct 4, 2023, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.