अजमेर. राजस्थान के अजमेर में दरगाह खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने मिडिल ईस्ट में हो रही जंग पर बड़ा बयान दिया है. चिश्ती ने फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए कहा कि फिलिस्तीन अपनी आजादी और अपनी जमीन को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहा है.
फिलिस्तीन फिलिस्तीनियों के लिए : चिश्ती ने कहा कि शुक्रवार को दरगाह में दुनिया में अमन चैन रहे इसके लिए दुआ की गई. दरगाह में हुए संबोधन में मेरी ओर से यह भी कहा गया कि 70 से 75 वर्ष तक फिलिस्तीन पर जो जुल्म हो रहा है, उसपर कभी भी मीडिया में बहस नहीं हुई. आज जब जंग हो रही है तो क्यों बहस हो रही है? कई देशों के अपने सिद्धांत हैं, उसी तरह हमारे देश का भी है. भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने एक बात कही थी कि इंग्लैंड अंग्रेजों के लिए है, फ्रांस फ्रांसीसियों के लिए है. उसी तरह से फिलिस्तीन फिलिस्तीनियों के लिए है.
मुसलमान का फिलिस्तीन से रिश्ता है : उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी का भी यही स्टैंड रहा है कि फिलिस्तीन अरबों का है. दुनिया की भी यही फिलॉसफी है कि फिलिस्तीन फिलिस्तीनियों का है. उन्हें अमन के साथ रहने दिया जाए. फिलिस्तीनियों पर जुल्म खत्म हो. पूरी दुनिया के मुसलमान का फिलिस्तीन से रिश्ता है. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन अपने जंग-ए-आजादी की लड़ाई लड़ रहा है. अपनी जमीन को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है. वह जमीन फिलिस्तीन की थी और उन्हीं की है. उन्हें आजादी मिलनी चाहिए.
मिडिल ईस्ट में अमन चैन की दुआ : दरगाह में अंजुमन कमेटी की ओर से शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद मिडिल ईस्ट में हो रही जंग में मरने वाले लोगों और उनके परिजनों के लिए दुआएं की गई. साथ ही जंग खत्म होने और अमन कायम होने की दुआ भी की गई. अंजुमन कमेटी के सदर सैयद गुलाम किबरिया ने बताया कि दरगाह से हमेशा शांति का पैगाम देते आए हैं और देते रहेंगे. दरगाह में आहता नूर में कमेटी की ओर से अमन-चैन के लिए सभी ने मिलकर दुआएं मांगी.
एक अन्य ख़ादिम सैयद हसन चिश्ती ने कहा कि दरगाह के सभी खादिम फिलिस्तीन के लोगों और उनकी हिफाजत के लिए दुआ करते हैं. हमारे देश में भी अमन, चैन, भाईचारा बरकरार रहे. फिलिस्तीन के हालात बेहतर हों. उन्होंने कहा कि इंसानियत के खिलाफ जो भी काम करेगा, वह गलत है. चाहे वह फिलिस्तीन हो. उन्होंने यह भी कहा कि आज से हमें कोई मतलब नहीं है. हम फिलिस्तीन में निर्दोष लोगों के साथ हैं और फिलिस्तीन में जो बार्बरता हो रही है उसके खिलाफ हैं.