रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव करीब है. सत्ता वापसी के लिए कांग्रेस फूंक फूंक कर कदम रख रही है. मोहन मरकाम की जगह दीपक बैज को पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी दी गई है. चुनावी साल है, लिहाजा पीसीसी चीफ दीपक बैज के पास कम समय में समर्पित नेता कार्यकर्ता की टीम बनाने की चुनौती है. इस चुनौती से पार पाने के लिए दीपक बैज होमवर्क तेज करने के साथ ही स्थानीय मुद्दों को हिसाब से टीम बनाने में जुटे हैं.
युवाओं से लैस होगी कांग्रेस की नई फौज: पार्टी सूत्रों के मुताबिक दीपक बैज की नई टीम में करीब 150 से ज्यादा सदस्य होंगे. तीन नए महामंत्री, 90 सचिव, 25 संयुक्त महासचिव भी हो सकते हैं. एक या दो उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को भी बदला जा सकता है. खास बात यह है कि 50% जिम्मेदारी 50 साल से कम उम्र के लोगों को दी जाएगी. एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस से रिटायर ऐसे लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्हें पीसीसी में जगह नहीं मिल पाई है.
नई प्रदेश कार्यकारणी में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस से रिटायर लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. -दीपक बैज, प्रदेशाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कांग्रेस
वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को भी मौका: दीपक बैज की नई टीम में 50% युवाओं को मौका मिलने की संभावना है. वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को भी प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया जाएगा. पीसीसी चीफ दीपक बैज का दावा है कि नई कार्यकारिणी का आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को बहुत लाभ होगा.
नई कार्यकारिणी में सभी कैटेगरी के नेता शामिल रहेंगे. सीनियर और अनुभवी नेता होंगे. युवा शामिल होंगे. महिलाओं को भी जगह मिलेगी. -दीपक बैज, प्रदेशाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कांग्रेस
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में युवा वोटर्स की अहम भूमिका रहने वाली है. कांग्रेस यह बेहतर ढंग से जानती समझती है, लिहाजा युवाओं पर पूरा फोकस है. सीएम भूपेश बघेल सभी 90 विधानसभाओं में भेंट मुलाकात के बाद अब युवाओं से संवाद कर रहे हैं. छात्र संघ चुनाव का भी ऐलान किया गया है. -रामअवतार तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार
टिकट वितरण की कांग्रेस की रणनीति क्या है?: पीसीसी चीफ दीपक बैज के मुताबिक छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर अभी रणनीति तैयार नहीं की गई है. जिलाध्यक्ष से इस्तीफा दिए जाने पर भी अभी विचार नहीं किया गया है. जब चुनाव समिति की बैठक होगी, उस दौरान यह सारे निर्णय लिए जाएंगे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित फार्मूले पर होगा अमल: दरअसल छत्तीसगढ़ में हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में 50 साल से कम उम्र वालों को 50% पदों पर नियुक्ति देने का प्रस्ताव रखा गया. यही वजह है कि 42 वर्षीय सांसद दीपक बैज की प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति की गई है. अब चुनावी साल में वह कर्मठ नेता कार्यकर्ता की टीम बनाने की कोशिश में जुटे हैं ताकि कांग्रेस को चुनाव में फायदा मिले.