ETV Bharat / bharat

Raigad Landslide : 36 लोगों की मौत, 50-60 लोगों के फंसने की आशंका, रेस्क्यू जारी - राहुल गांधी का ट्वीट

महाराष्ट्र के रायगड में भूस्खलन (Raigad Landslide) हुआ है. हादसे में 35 लोगाें की मौत हुई है, वहीं अन्य जिलों में भी बारिश के बाद हुए हादसों में कई लोगों की जान गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात कर केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. साथ ही पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

महाराष्ट्र के रायगड में भूस्खलन
महाराष्ट्र के रायगड में भूस्खलन
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 1:43 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 7:36 PM IST

रायगड : महाराष्ट्र (Maharashtra) में मानसून जैसे आफत लेकर आया है. राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश से जगह-जगह बाढ़ (Flood) जैसे हालात बन गए हैं. कई जिले इससे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और अभी भी हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं.

महाराष्ट्र के रायगड, रत्नागिरी और सतारा जिलों में मूसलाधार बारिश के बाद हुए भूस्खलन और आपदाओं में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई. बचाव कार्य जारी है. कोल्हापुर में करीब 47 गांवों का संपर्क टूट गया है.

महाराष्ट्र में बारिश-बाढ़ ने मचाई तबाही

महाराष्ट्र के रायगड में तलाई गांव में भूस्खलन (Raigad Landslide) होने की सूचना है. इस हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, रत्नागिरी और सतारा में 16 लोगों की मौत हो गई. पिछले 48 घंटों में भारी बारिश के बाद इन जिलों में 50 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है.

महाराष्ट्र में बारिश पर पीएम मोदी का ट्वीट
महाराष्ट्र में बारिश पर पीएम मोदी का ट्वीट

रायगड के महाड तालुका अंतर्गत तलाई गांव में हुए भूस्खलन (Talai Village Landslide) के बाद 50-60 लोगों के फंसने की भी आशंका है. जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से प्राथमिक सूचना दी गई है कि करीब 50 से 60 नागरिक फंसे हुए हैं. उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण बचाव अभियान में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

  • PM Narendra Modi has announced an ex-gratia of Rs 2 lakhs each from PMNRF for the next of kin of those who lost their lives due to a landslide in Raigad, Maharashtra. Rs 50,000 would be given to the injured: PMO pic.twitter.com/g7Flr98Why

    — ANI (@ANI) July 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने इस मामले में ट्वीट कर राज्य सरकार को पूरी मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने लिखा कि महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में बारिश को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की है. उन्होंने कहा कि केंद्र से हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी.

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी का ट्वीट

पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र, महाराष्ट्र सरकार को राज्य में उत्पन्न स्थिति से निपटने में हर संभव मदद कर रहा है. उन्होंने ट्वीट किया, 'महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश व भूस्खलन के कारण हुआ हादसा अत्यंत दुःखद है. इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) मुख्यालय के महानिदेशक (डीजी) से बात की है. एनडीआरएफ की टीम राहत व बचाव कार्यों में जुटी हुई है. केंद्र सरकार लोगों की जान बचाने के लिए वहां हर संभव मदद पहुंचा रही है.'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी संवेदना जताई है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि राहत और बचाव कार्य में सहयोग करें.

लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने का आदेश
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) ने कहा कि 'रायगढ़ के तलाई गांव में भूस्खलन से करीब 35 लोगों की जान चली गई है. कई जगहों पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मैंने उन लोगों को निकालने और सुरक्षित जगहों पर ले जाने का आदेश दिया है जो उन क्षेत्रों में रह रहे हैं जहां भूस्खलन की संभावना है.'

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के महाबलेश्वर और सतारा जिले के नवाजा में पिछले दो दिनों में हुई अत्यधिक भारी बारिश से राज्य के निकटवर्ती तटीय क्षेत्र के कुछ हिस्सों में, खासकर रत्नागिरि और रायगड जिलों में बाढ़ आ गई है. कोंकण क्षेत्र के इन दो जिलों में कई स्थान पानी में डूबे हुए हैं और प्रशासन वहां फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए कदम उठा रहा है.

पुणे में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के वरिष्ठ वैज्ञानिक के एस होसलिकर ने कहा कि सतारा में लोकप्रिय पर्वतीय क्षेत्र महाबलेश्वर में 22 जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे से 23 जुलाई को देर रात एक बजे तक, करीब 17 घंटों में 483 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.

इससे पहले 22 जुलाई को समाप्त हो रहे 24 घंटे की अवधि में, इसी मौसम केंद्र ने वहां 461 मिलीमीटर बारिश दर्ज की थी. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 204.4 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश को अत्यधिक भारी बारिश माना गया है.

इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र में भूस्खलन, पांच लोगों की मौत

इससे पहले 19 जुलाई काे महाराष्ट्र के कलवा पूर्व में हादसा हुआ था. घोलाई नगर के पास हुए भूस्खलन में दुर्गा चॉल प्रभावित हुआ था. चर्च रोड के समीप हुए भूस्खलन में पास ही एक घर ढह गया. कुल सात लोग मलबे में फंसे गए थे. राहत और बचाव कर्मी (TDRF प्रमुख) सचिन दुबे ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कई लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाला गया.

रायगड : महाराष्ट्र (Maharashtra) में मानसून जैसे आफत लेकर आया है. राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश से जगह-जगह बाढ़ (Flood) जैसे हालात बन गए हैं. कई जिले इससे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और अभी भी हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं.

महाराष्ट्र के रायगड, रत्नागिरी और सतारा जिलों में मूसलाधार बारिश के बाद हुए भूस्खलन और आपदाओं में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई. बचाव कार्य जारी है. कोल्हापुर में करीब 47 गांवों का संपर्क टूट गया है.

महाराष्ट्र में बारिश-बाढ़ ने मचाई तबाही

महाराष्ट्र के रायगड में तलाई गांव में भूस्खलन (Raigad Landslide) होने की सूचना है. इस हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, रत्नागिरी और सतारा में 16 लोगों की मौत हो गई. पिछले 48 घंटों में भारी बारिश के बाद इन जिलों में 50 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है.

महाराष्ट्र में बारिश पर पीएम मोदी का ट्वीट
महाराष्ट्र में बारिश पर पीएम मोदी का ट्वीट

रायगड के महाड तालुका अंतर्गत तलाई गांव में हुए भूस्खलन (Talai Village Landslide) के बाद 50-60 लोगों के फंसने की भी आशंका है. जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से प्राथमिक सूचना दी गई है कि करीब 50 से 60 नागरिक फंसे हुए हैं. उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण बचाव अभियान में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

  • PM Narendra Modi has announced an ex-gratia of Rs 2 lakhs each from PMNRF for the next of kin of those who lost their lives due to a landslide in Raigad, Maharashtra. Rs 50,000 would be given to the injured: PMO pic.twitter.com/g7Flr98Why

    — ANI (@ANI) July 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने इस मामले में ट्वीट कर राज्य सरकार को पूरी मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने लिखा कि महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में बारिश को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की है. उन्होंने कहा कि केंद्र से हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी.

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी का ट्वीट

पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र, महाराष्ट्र सरकार को राज्य में उत्पन्न स्थिति से निपटने में हर संभव मदद कर रहा है. उन्होंने ट्वीट किया, 'महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश व भूस्खलन के कारण हुआ हादसा अत्यंत दुःखद है. इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) मुख्यालय के महानिदेशक (डीजी) से बात की है. एनडीआरएफ की टीम राहत व बचाव कार्यों में जुटी हुई है. केंद्र सरकार लोगों की जान बचाने के लिए वहां हर संभव मदद पहुंचा रही है.'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी संवेदना जताई है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि राहत और बचाव कार्य में सहयोग करें.

लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने का आदेश
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) ने कहा कि 'रायगढ़ के तलाई गांव में भूस्खलन से करीब 35 लोगों की जान चली गई है. कई जगहों पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मैंने उन लोगों को निकालने और सुरक्षित जगहों पर ले जाने का आदेश दिया है जो उन क्षेत्रों में रह रहे हैं जहां भूस्खलन की संभावना है.'

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के महाबलेश्वर और सतारा जिले के नवाजा में पिछले दो दिनों में हुई अत्यधिक भारी बारिश से राज्य के निकटवर्ती तटीय क्षेत्र के कुछ हिस्सों में, खासकर रत्नागिरि और रायगड जिलों में बाढ़ आ गई है. कोंकण क्षेत्र के इन दो जिलों में कई स्थान पानी में डूबे हुए हैं और प्रशासन वहां फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए कदम उठा रहा है.

पुणे में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के वरिष्ठ वैज्ञानिक के एस होसलिकर ने कहा कि सतारा में लोकप्रिय पर्वतीय क्षेत्र महाबलेश्वर में 22 जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे से 23 जुलाई को देर रात एक बजे तक, करीब 17 घंटों में 483 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.

इससे पहले 22 जुलाई को समाप्त हो रहे 24 घंटे की अवधि में, इसी मौसम केंद्र ने वहां 461 मिलीमीटर बारिश दर्ज की थी. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 204.4 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश को अत्यधिक भारी बारिश माना गया है.

इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र में भूस्खलन, पांच लोगों की मौत

इससे पहले 19 जुलाई काे महाराष्ट्र के कलवा पूर्व में हादसा हुआ था. घोलाई नगर के पास हुए भूस्खलन में दुर्गा चॉल प्रभावित हुआ था. चर्च रोड के समीप हुए भूस्खलन में पास ही एक घर ढह गया. कुल सात लोग मलबे में फंसे गए थे. राहत और बचाव कर्मी (TDRF प्रमुख) सचिन दुबे ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कई लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाला गया.

Last Updated : Jul 23, 2021, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.