इंदौर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का मध्य प्रदेश में आज 6वां दिन है, यात्रा बड़ा गणपति चौराहे से शुरू हुई और सांवेर में रात्रि विश्राम करेगी. 10 बजे तक यात्रा बरौली गांव वैष्णव यूनीवर्सिटी के पीछे सांवेर रोड पर पहुंच चुकी है, जहां पर ब्रेक लिया गया है. अब यहीं से 3.30 बजे पुन: प्रारंभ होगी. आज यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने साइकिल चलाई.
राहुल के रूप निराले: दरअसल अभी रविवार को ही राहुल गांधी बुलेट चलाते हुए नजर आए थे, जिसके बाद आज सोमवार को राहुल बाबा ने साइकिल की सवारी की. इस दौरान स्थानीय नेता, पार्षद समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता और राहुल के समर्थक मौजूद रहे, फिलहाल कांग्रेस समर्थक राहुल गांधी के इस रूप की काफी प्रशंसा कर रहे हैं.
भारत जोड़ो यात्रा का आज का कार्यक्रम:
निशाने पर भाजपा सरकार: कल राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के 5वें दिन इंदौर में मां अहिल्या के चित्र पर माल्यार्पण किया. इंदौर के राजवाड़ा में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर से नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि जो काम चाइना की सेना नहीं कर सकती है, वो काम इन दोनों पॉलिसियों ने कर दिया है. उन्होंने कहा- मैं चाहता हूं कि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा एयरपोर्ट इंदौर में हो, इंदौर देश का लॉजिस्टिक हब बने. इस दौरान मंच पर पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश समेत कई नेता मौजूद रहे.
देश विरोधी नारे के खिलाफ बीजेपी, कांग्रेसियों पर FIR: उधर, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में देश विरोधी नारा लगाने वाले वीडियो का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस की तरफ से छत्तीसगढ़ में एमपी बीजेपी मीडिया प्रभारी के खिलाफ शिकायत करने के 2 दिन बाद एमपी बीजेपी ने भी कांग्रेस के मीडिया समन्वयक पीयूष बबले और आईटी सेल के प्रदेश संयोजक अभय तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. हालांकि, पीयूष बबेले ने ETV Bharat से बातचीत में कहा कि, 'मैं ना तो कांग्रेस का प्राथमिक सदस्य हूं और ना ही पदाधिकारी, लेकिन जो ना तो झूठ के आगे झुकते हैं...ना रुकते हैं. उन्हीं पर झूठे मुकदमे कायम होते हैं'.