जोधपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को 'रावण' बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. राजस्थान के जयपुर जिले के बाद अब जोधपुर की एसीजेएम अदालत में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा नेशनल हेड इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी अमित मालवीय के खिलाफ परिवाद पेश किया गया है. जोधपुर के अधिवक्ता और जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी विधि मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग के जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी ने दोनों के खिलाफ परिवाद पेश किया है. परिवाद को कार्यालय कार्रवाई के लिए 11 अक्टूबर की तारीख दी गई है.
ये किया पोस्ट : परिवादी दिनेश जोशी की ओर से अधिवक्ता नीलकमल बोहरा और गोकुलशे बोहरा ने अदालत में परिवाद पेश किया. परिवाद में बताया कि सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर भारतीय जनता पार्टी का BJP@BJP4India के नाम अकाउंट संचालित किया जाता है. ऐसे में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व नेशनल हेड इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी अमित मालवीय उक्त सोशल मीडिया पर होने वाले पोस्ट के प्रति जिम्मेदार रहते हैं. परिवाद में बताया है कि सोशल मीडिया पर हिन्दू सनातन धर्म का अपमान करते हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की फोटो पोस्ट की गई है, जिसमें उन्हें सात सिर वाला व्यक्ति दिखाते हुए रावण की संज्ञा दी गई है और 'A CONGRESS PARTY PRODUCTION' अंकित किया गया है.
देश के व्यक्तियों को गुमराह करने की साजिश : परिवाद में बताया है कि पोस्ट में कांग्रेस पार्टी का राहुल गांधी को प्रोडक्शन दिखाते हुए भारत खतरे में है और अपनी पोस्ट में 'The new age Ravan is here. He is Evil. Anti Dharma. Anti Ram. His aim is to destroy Bharat' भी अंकित किया गया. उक्त प्रकार के पोस्ट से कांग्रेस पार्टी का भी अपमान किया गया और कांग्रेस पार्टी की देश विरोधी और धर्म विरोधी छवि बदनियती पूर्वक अपने राजनैतिक उद्देश्य की पूर्ति करने के लिए और देश के व्यक्तियों को गुमराह करने के लिए किया गया है. परिवादी ने धारा 419, 499 और 500 आईपीसी के तहत परिवाद पेश कर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एसीजेएम कोर्ट ने परिवाद को कार्यालय कार्रवाई के लिए रखते हुए अब 11 अक्टूबर की तारीख दी है.