ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी लखीमपुर खीरी जा पाएंगे? योगी सरकार ने अनुमति देने से किया इनकार - नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राहुल गांधी के नेतृत्व वाले कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को लखीमपुर खीरी इलाके का दौरा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद राजनीतिक माहौल काफी गर्म है.

111
tomorrowtomorrow
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 12:34 AM IST

Updated : Oct 6, 2021, 12:28 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को हुई हिंसा में मारे गये चार किसानों के परिवारों से मिलने के लिए लखीमपुर खीरी जा सकते हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राहुल गांधी के नेतृत्व वाले कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को लखीमपुर खीरी इलाके का दौरा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. बता दें कि, हिंसा के बाद से ही लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू है.

सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस महासचिव प्रभारी केसी वेणुगोपाल गांधी के साथ लखीमपुर खीरी जाएंगे.

कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रतिनिधिमंडल के दिल्ली से बुधवार दोपहर 12:45 बजे इंडिगो फ्लाइट से रवाना होने की उम्मीद है. इससे पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल को क्षेत्र का दौरा करने की अनुमति मांगी थी.

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को लखीमपुर खीरी जाएगा. पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी बुधवार को लखनऊ और फिर लखीमपुर खीरी जाना चाहते हैं ताकि वह हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट सकें.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है जिसमें कहा गया है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 6 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जाएगा.

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से कहा है कि राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के कई राजनीतिक दलों और पश्चिम बंगाल के एक प्रमुख दल (तृणमूल कांग्रेस) के नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दी है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं को अनुमति नहीं दी जा रही है. वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को भी दौरा करने की अनुमति दी जाए.

ज्ञात हो कि सुष्मिता देव सहित तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने हिंसा में मारे गए किसानों के शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की है. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने लखीमपुर खीरी घटना की जांच को कागजी काम करार दिया. सरकार से सवाल पूछा कि केंद्रीय मंत्री के बेटे को अभी भी गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है और खुलेआम घूम रहा है.

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि लोगों के गुस्से को दबाने की कोशिश करने के लिए केवल कागजी कार्रवाई की गई है लेकिन इस गुस्से को दबाया नहीं जा सकता है, इतिहास इसका गवाह है.

उन्होंने यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लखीमपुर खीरी का दौरा करना चाहिए था. क्योंकि वे मंगलवार को आजादी का अमृत महोत्सव के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ में थे.

लखनऊ में कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी के लखनऊ पहुंचने से जुड़ी सारी तैयारियां की जा रही हैं. लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद वहां जाने के दौरान रास्ते में हिरासत में लीं गईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा 40 घंटे बाद भी पुलिस अभिरक्षा में हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी : 6 अक्टूबर को लखीमपुर जा सकते हैं राहुल गांधी

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को हुई हिंसा में मारे गये चार किसानों के परिवारों से मिलने के लिए लखीमपुर खीरी जा सकते हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राहुल गांधी के नेतृत्व वाले कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को लखीमपुर खीरी इलाके का दौरा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. बता दें कि, हिंसा के बाद से ही लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू है.

सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस महासचिव प्रभारी केसी वेणुगोपाल गांधी के साथ लखीमपुर खीरी जाएंगे.

कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रतिनिधिमंडल के दिल्ली से बुधवार दोपहर 12:45 बजे इंडिगो फ्लाइट से रवाना होने की उम्मीद है. इससे पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल को क्षेत्र का दौरा करने की अनुमति मांगी थी.

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को लखीमपुर खीरी जाएगा. पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी बुधवार को लखनऊ और फिर लखीमपुर खीरी जाना चाहते हैं ताकि वह हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट सकें.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है जिसमें कहा गया है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 6 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जाएगा.

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से कहा है कि राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के कई राजनीतिक दलों और पश्चिम बंगाल के एक प्रमुख दल (तृणमूल कांग्रेस) के नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दी है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं को अनुमति नहीं दी जा रही है. वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को भी दौरा करने की अनुमति दी जाए.

ज्ञात हो कि सुष्मिता देव सहित तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने हिंसा में मारे गए किसानों के शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की है. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने लखीमपुर खीरी घटना की जांच को कागजी काम करार दिया. सरकार से सवाल पूछा कि केंद्रीय मंत्री के बेटे को अभी भी गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है और खुलेआम घूम रहा है.

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि लोगों के गुस्से को दबाने की कोशिश करने के लिए केवल कागजी कार्रवाई की गई है लेकिन इस गुस्से को दबाया नहीं जा सकता है, इतिहास इसका गवाह है.

उन्होंने यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लखीमपुर खीरी का दौरा करना चाहिए था. क्योंकि वे मंगलवार को आजादी का अमृत महोत्सव के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ में थे.

लखनऊ में कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी के लखनऊ पहुंचने से जुड़ी सारी तैयारियां की जा रही हैं. लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद वहां जाने के दौरान रास्ते में हिरासत में लीं गईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा 40 घंटे बाद भी पुलिस अभिरक्षा में हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी : 6 अक्टूबर को लखीमपुर जा सकते हैं राहुल गांधी

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : Oct 6, 2021, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.