ETV Bharat / bharat

मादक पदार्थ व हथियारों की तस्करी रोकने के लिए सीमा पर चौकसी बढ़ाए BSF: मान - बीएसएफ

सीमा पार से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी पंजाब के लिए चिंता का विषय है. सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार से चौकसी बढ़ाने का आग्रह किया है.

Bhagwant Mann
मान के साथ पंकज कुमार
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 5:26 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक पंकज कुमार से रविवार को आग्रह किया कि मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए राज्य की सरहदों पर चौकसी बढ़ाई जाए. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कुमार ने मान के सरकारी आवास में उनसे मुलाकात की. मान ने बातचीत के दौरान कहा कि सीमावर्ती राज्य होने की वजह से पंजाब मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी के मद्देनज़र कई चुनौतियों का सामना कर रहा है.

उन्होंने कहा कि इससे सख्ती से रोकने की जरूरत है, क्योंकि यह देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नशीले पदार्थों का उत्पादन तक नहीं होता है, फिर भी पंजाब नशे के खिलाफ देश की जंग लड़ रहा है. मान ने कहा कि राज्य मादक पदार्थों की आपूर्ति का पारगमन मार्ग है और राज्य देश में नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए मुश्किल लड़ाई लड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि बीएसएफ और पंजाब पुलिस की मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सावधानीपूर्वक योजना और त्रुटिरहित रणनीति ही देश को 'नशे के ज़हर' से बचा सकती है. मान ने कहा कि नशा-गैंगस्टर-आतंकवादियों के गठजोड़ को तोड़ना वक्त की जरूरत है जो मुश्किल से हासिल की गई राज्य की शांति को बिगाड़ने की कोशिश में हैं. मुख्यमंत्री ने बीएसएफ के महानिदेशक को इस बाबत समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया.

पढ़ें- पंजाब: गुरदासपुर में देखा गया संदिग्ध ड्रोन, बीएसएफ ने की फायरिंग

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक पंकज कुमार से रविवार को आग्रह किया कि मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए राज्य की सरहदों पर चौकसी बढ़ाई जाए. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कुमार ने मान के सरकारी आवास में उनसे मुलाकात की. मान ने बातचीत के दौरान कहा कि सीमावर्ती राज्य होने की वजह से पंजाब मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी के मद्देनज़र कई चुनौतियों का सामना कर रहा है.

उन्होंने कहा कि इससे सख्ती से रोकने की जरूरत है, क्योंकि यह देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नशीले पदार्थों का उत्पादन तक नहीं होता है, फिर भी पंजाब नशे के खिलाफ देश की जंग लड़ रहा है. मान ने कहा कि राज्य मादक पदार्थों की आपूर्ति का पारगमन मार्ग है और राज्य देश में नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए मुश्किल लड़ाई लड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि बीएसएफ और पंजाब पुलिस की मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सावधानीपूर्वक योजना और त्रुटिरहित रणनीति ही देश को 'नशे के ज़हर' से बचा सकती है. मान ने कहा कि नशा-गैंगस्टर-आतंकवादियों के गठजोड़ को तोड़ना वक्त की जरूरत है जो मुश्किल से हासिल की गई राज्य की शांति को बिगाड़ने की कोशिश में हैं. मुख्यमंत्री ने बीएसएफ के महानिदेशक को इस बाबत समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया.

पढ़ें- पंजाब: गुरदासपुर में देखा गया संदिग्ध ड्रोन, बीएसएफ ने की फायरिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.