ETV Bharat / bharat

Punjab BJP Leader: पंजाब के अमृतसर में बीजेपी नेता को गोली मारी, हालत गंभीर

पंजाब के अमृतसर में बीजेपी के एक नेता को गोली मार दी गई . उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

Etv BharatBJP leader shot in Punjab's Amritsar, condition critical
Etv Bपंजाब के अमृतसर में बीजेपी नेता को गोली मारी, हालत गंभीरharat
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 10:37 AM IST

अमृतसर: पंजाब में बीजेपी के एक नेता को गोली मारने की घटना सामने आई है. रविवार रात अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने उनके घर पर उन्हें गोली मारी. बीजेपी नेता की हालत गंभीर बताई जा रही है. गोली चलाने की नियत का पता नहीं चल सका है. इस हमले की जांच दृष्टिकोणों से की जा रही है. वैसे पुलिस राजनीतिक और आपसी रंजिश के दृष्टिकोणों से भी घटना की जांच कर रही है. बीजेपी नेता पर हमले की जानकारी मिलने पर एसपी जुगराज सिंह मौके पर पहुंच कर छानबीन की.

पुलिस के मुताबिक रविवार रात बलविंदर गिल अपने घर पर आराम कर रहे थे. तभी दो युवक बाइक पर सवार होकर उनके घर पहुंचे. युवकों ने घर के बाहर घंटी बजाई. वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि दोनों हमलावरों ने बीजेपी नेता की बेटी से पहले पूछताछ की. हमलावरों के कहने पर बेटी ने अपने पिता को बुलाया. बीजेपी नेता बलविंदर गिल ने जैसे ही दरवाजा खोलकर बाहर आए एक युवक ने उनके चेहरे पर गोली मार दी. पता चला है कि गोली जबड़े के आर-पार हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों हमलावरों ने चेहरे को ढके हुए थे. यह हमला रात करीब 9 बजे के करीब हुआ.

ये भी पढ़ें- Bathinda Military Station Firing: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार, आज दोपहर होगा खुलासा

गोली की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच की. वहीं, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है. कहा जा रहा है कि इस इलाके में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. जंडियाला इलाके में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं. बलविंदर गिल बीजेपी एससी मोर्चा पंजाब के उपाध्यक्ष थे.

अमृतसर: पंजाब में बीजेपी के एक नेता को गोली मारने की घटना सामने आई है. रविवार रात अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने उनके घर पर उन्हें गोली मारी. बीजेपी नेता की हालत गंभीर बताई जा रही है. गोली चलाने की नियत का पता नहीं चल सका है. इस हमले की जांच दृष्टिकोणों से की जा रही है. वैसे पुलिस राजनीतिक और आपसी रंजिश के दृष्टिकोणों से भी घटना की जांच कर रही है. बीजेपी नेता पर हमले की जानकारी मिलने पर एसपी जुगराज सिंह मौके पर पहुंच कर छानबीन की.

पुलिस के मुताबिक रविवार रात बलविंदर गिल अपने घर पर आराम कर रहे थे. तभी दो युवक बाइक पर सवार होकर उनके घर पहुंचे. युवकों ने घर के बाहर घंटी बजाई. वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि दोनों हमलावरों ने बीजेपी नेता की बेटी से पहले पूछताछ की. हमलावरों के कहने पर बेटी ने अपने पिता को बुलाया. बीजेपी नेता बलविंदर गिल ने जैसे ही दरवाजा खोलकर बाहर आए एक युवक ने उनके चेहरे पर गोली मार दी. पता चला है कि गोली जबड़े के आर-पार हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों हमलावरों ने चेहरे को ढके हुए थे. यह हमला रात करीब 9 बजे के करीब हुआ.

ये भी पढ़ें- Bathinda Military Station Firing: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार, आज दोपहर होगा खुलासा

गोली की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच की. वहीं, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है. कहा जा रहा है कि इस इलाके में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. जंडियाला इलाके में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं. बलविंदर गिल बीजेपी एससी मोर्चा पंजाब के उपाध्यक्ष थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.