फिरोजाबाद: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की पुलिस सोमवार को हाईप्रोफाइल धोखाधड़ी के एक मामले में फिरोजाबाद के एक शिक्षक को हिरासत में लेकर साथ ले गई. बताया जा रहा है कि शिक्षक के नंबर से पुडुचेरी के उप राज्यपाल का व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया और उस नंबर की डीपी पर उपराज्यपाल का फोटो लगाया गया. जहां आरोप है कि इस नंबर से पुडुचेरी के कई मंत्रियों को मैसेज भेजकर महंगे गिफ्ट्स की डिमांड की गई.
आरोपी शिक्षक का नाम मनोज शर्मा है जो कि फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र के दीदामई गांव के प्राथमिक विद्यालय में बतौर शिक्षक तैनात है. पुलिस के मुताबिक शिक्षक के नाम से एक व्हाट्सअप अकांउट चल रहा है. जिसकी डीपी पर पुडुचेरी के उप राज्यपाल तिमिलसाई सुंदरराजन का फोटो भी लगा है. इस नंबर से पुडुचेरी के कई मंत्रियों को मैसेज कर उनसे महंगे गिफ्ट्स की डिमांड की गई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुडुचेरी में केस दर्ज किया गया.
पुलिसिया जांच में यह नंबर शिक्षक मनोज शर्मा का निकला, लिहाजा वहां की पुलिस फिरोजाबाद आई और यहां के उच्चाधिकारियों से संपर्क किया. इसके बाद आरोपी शिक्षक को रामगढ़ थाने में बुलाया गया. सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ के बाद पुडुचेरी पुलिस शिक्षक को अपने साथ ले गई है. शिक्षक ने सफाई में अपने नंबर से व्हाट्सएप न चलाने की बात कही. इसके बावजूद पुडुचेरी पुलिस आरोपी शिक्षक को अपने साथ ले गई.
इसे भी पढे़ं- पुडुचेरी : दो राज्यों के विवाद में पांच घंटे मझधार में रहा 'कॉर्डिलिया क्रूज' जहाज