नई दिल्ली : प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का निधन हो गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक राजन मिश्र का निधन दिल्ली के एक अस्पताल में हुआ. राजन मिश्र के कोरोना संक्रमण से ग्रस्त होने की भी खबरें भी सामने आईं थीं. हालांकि, इस संबंध में डॉक्टरों की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
पंडित राजन मिश्र के परिवार के करीबी लोगों ने स्पष्ट किया है कि सेंट स्टीफंस अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया जिस कारण उनकी मौत हुई. पंडित राजन मिश्र 70 वर्ष के थे. मिश्रा के भतीजे अमित ने बताया कि मिश्रा को आज दोपहर पहली बार और शाम के समय दूसरी बार दिल का दौरा पड़ा.
दूसरी बार दिल का दौरा पड़ा
अमित ने कहा, 'पंडित राजन मिश्रा जी का दिल्ली के सेंट स्टीफेन अस्पताल में शाम करीब साढ़े छह बजे निधन हो गया. उन्हें कोविड-19 होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था . 15-20 दिन पहले उन्होंने टीके की पहली खुराक ली थी. उन्हें दोपहर में पहली बार और फिर शाम करीब साढ़े पांच बजे दूसरी बार दिल का दौर पड़ा.'
मिश्र के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शोक जताया. उन्होंने कहा कि इनके निधन से भारत के कला जगत में पैदा हुई रिक्ति को भरना अत्यंत कठिन है.
उनके निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'शास्त्रीय गायन की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले पंडित राजन मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है. बनारस घराने से जुड़े मिश्र जी का जाना कला और संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं.'
प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का निधन, लता मंगेशकर ने शोक जताया. लता ने अपने ट्वीट में लिखा कि राजन मिश्र की मौत की खबर सुनकर उन्हें बहुत दुख हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. लता ने लिखा कि उनकी संवेदनाएं राजन मिश्र के परिजनों के साथ हैं.
बता दें कि राजन मिश्र को पद्म भूषण से अलंकृत किया जा चुका था. वे अपने भाई साजन मिश्र के साथ शास्त्रीय गायन करते थे.
पंडित राजन मिश्र के निधन पर बॉलीवुड संगीतकार और पार्श्वगायक सलीम मर्चेंट ने भी ट्वीट कर शोक जताया. उन्होंने लिखा कि पंडित राजन मिश्र के निधन का समाचार हृदयविदारक है. उन्होंने लिखा कि पंडित राजन बनारस घराने के मशहूर गायक थे. उन्होंने परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की.
बहुत याद आएंगे राजन...
राजन मिश्र के निधन पर मशहूर लेखक इरफान हबीब ने शोक जताते हुए लिखा कि राजन मिश्र का निधन भारतीय शास्त्रीय संगीत के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने लिखा कि दुनियाभर में फैले राजन मिश्र के चाहने वालों को वे बहुत याद आएंगे.
संगीत जगत में पैदा हुआ शून्य
राजन मिश्र के निधन पर संगीतकार विश्वमोहन भट्ट ने भी ट्वीट कर शोक जताया. उन्होंने लिखा कि राजन मिश्र का निधन संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की.
ऑक्सीजन और बेड की जरूरत के संदेश
पंडित राजन मिश्र के निधन पर ट्विटर यूजर हारिनी क्लेमर का ट्वीट. हारिनी ने अपने संदेश में लिखा कि उनके क्लासिकल म्यूजिक ग्रुप में यह संदेश आ रहे थे कि पंडित राजन मिश्र को ऑक्सीजन और बेड की जरूरत है.
चीनी आपदा की बलि चढ़े एक और आइकॉन
प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का निधन, लेखिका शेफाली वैद्य का ट्वीट. शेफाली ने अपने ट्वीट में कोरोना वायरस महामारी को चीनी आपदा बताते हुए लिखा कि एक और आइकॉन हमारे बीच से विदा हो गए. उन्होंने पंडित राजन मिश्र की आत्मा को शांति मिलने की कामना भी की.
प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का निधन, आप विधायक सोमनाथ भारती ने जताया शोक. आप विधायक सोमनाथ भारती ने अपने ट्वीट में लिखा कि पंडित राजन मिश्र के निधन के बाद वे नि:शब्द हैं.
देश को अपूरणीय क्षति
प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का निधन, दीपक बाजपेयी ने जताया शोक. उन्होंने लिखा कि पंडित राजन मिश्र के निधन से सिर्फ बनारस घराना ही नहीं, बल्कि देश को अपूरणीय क्षति हुई है.
प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का निधन, ट्विटर यूजर के शशिदर्शन ने जताया शोक.
दिल्ली सरकार की अधिकारी का बयान
इससे पहले प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र को वेंटिलेटर की जरूरत पर दिल्ली सरकार की अधिकारी एडी माथुर ने ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि पंडित जी के परिजनों से वे संपर्क में हैं.
नहीं मिला वेंटिलेटर
एडी माथुर ने लिखा कि कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें हार्ट अटैक आया. उन्हें वेंटिलेटर की जरूरत है. उन्होंने शाम 6.11 बजे किए अपने ट्वीट में लिखा कि फिलहाल सेंट स्टीफंस में वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं है, लेकिन डॉक्टर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं.
बनारस घराने से था ताल्लुक
पद्मभूषण राजन मिश्रा भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक थे और बनारस घराने से ताल्लुक रखते थे. सन 2007 में भारत सरकार द्वारा कला के क्षेत्र में इन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में इन्होंने अपने कला का प्रदर्शन किया था.