ETV Bharat / bharat

यहां Priyanka Gandhi मनाएंगी 50वां जन्मदिन, जानिए कौन होंगे साथ - Priyanka Gandhi In Ranthambore With Husband Robert Vadra

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज (12 जनवरी 2022) 50 साल की हो गई हैं. अपने जन्मदिन को आज वो परिवार संग रणथंभौर में मनायेंगी. पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ वो 11 जनवरी को पहुंची थीं (Priyanka Gandhi In Ranthambore With Husband Robert Vadra) और बच्चे एक दिन पहले 10 जनवरी को पहुंच चुके हैं. अपने 50वें जन्मदिन पर वो वर्चुअल मोड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकती हैं.

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 10:25 AM IST

Updated : Jan 12, 2022, 10:37 AM IST

सवाई माधोपुर : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आज (बुधवार) राजस्थान के रणथंभौर में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट (Priyanka Gandhi Birthday Celebration In Ranthambore) करेंगी. इसके लिए वह परिवार सहित रणथंभौर पहुंच गई हैं. उनका परिवार होटल 'शेर बाघ' में ठहरा है. पचासवें जन्मदिन पर प्रियंका गांधी वर्चुअल मोड में दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकती हैं.

प्रियंका गांधी रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान (Priyanka Gandhi In Ranthambore National Park) फोटोग्राफी और वन्यजीवों को नजदीक से निहारने आती रहती हैं. परिवार समेत अपना क्वालिटी टाइम यहां वो बिताती रही हैं. बीते साल इससे 28 नवंबर को रणथंभौर भ्रमण पर आईं थीं. गोपनीय दौरे में उन्होंने रणथंभौर में सफारी का आनंद उठाया था.

पति संग पहुंची रणथंभौर पहुंची प्रियंका
पति संग पहुंची रणथंभौर पहुंची प्रियंका

प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को पुलिस सुरक्षा में सड़क मार्ग से रणथंभौर पहुंची. उनके साथ पति रॉबर्ट वाड्रा भी (Priyanka Gandhi In Ranthambore With Husband Robert Vadra) मौजूद थे. वाड्रा परिवार ने मंगलवार शाम रणथंभौर टाइगर रिजर्व का भ्रमण कर वन्यजीवों को करीब से देखा. प्रियंका ने परिवार सहित जोन 4 में वन भ्रमण कर बाघिन टी- 111 शक्ति और उसके शावकों को निहारा. साथ ही मलिक तालाब पर एक बाघ के दीदार (Priyanka Gandhi Vadra spots Big Cats in Ranthambore) किए. बाघ, बाघिन व शावकों को देख प्रियंका का परिवार गदगद हो गया. मेहमानों ने बाघों व वन्यजीवों की स्वच्छंद अठखेलियां को अपने कैमरों में कैद किया.

पढ़ें : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : प्रियंका का ऑनलाइन संवाद, PCC बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा

खास लोगों संग होटल में मनाएंगी जन्मदिन

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, प्रियंका गांधी वाड्रा आज होटल 'शेर बाघ' में अपना जन्मदिन मनाएंगी. इस दौरान होटल संचालक जैसल सिंह का परिवार भी मौजूद रहेगा. दोनों परिवारों व खास मेहमानों की मौजूदगी में प्रियंका गांधी वाड्रा केक काटकर जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी. इसके बाद वह दोबारा वन भ्रमण पर जा सकती हैं. प्रियंका वन्यजीव प्रेमी हैं और अकसर वो यहां आती रही हैं. बाघों की फोटोग्राफी पर आधारित उनकी कॉफी टेबल बुक भी प्रकाशित हुई है. खास बात ये कि पहली बार वो अपनी पिता और देश के प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी के साथ यहां आई (Priyanka Visited Ranthambore National Park With Father Rajiv Gandhi) थीं. तब से राजस्थान के इस बाघों के इस रहवास से उन्हें खासा लगाव है.

सवाई माधोपुर : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आज (बुधवार) राजस्थान के रणथंभौर में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट (Priyanka Gandhi Birthday Celebration In Ranthambore) करेंगी. इसके लिए वह परिवार सहित रणथंभौर पहुंच गई हैं. उनका परिवार होटल 'शेर बाघ' में ठहरा है. पचासवें जन्मदिन पर प्रियंका गांधी वर्चुअल मोड में दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकती हैं.

प्रियंका गांधी रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान (Priyanka Gandhi In Ranthambore National Park) फोटोग्राफी और वन्यजीवों को नजदीक से निहारने आती रहती हैं. परिवार समेत अपना क्वालिटी टाइम यहां वो बिताती रही हैं. बीते साल इससे 28 नवंबर को रणथंभौर भ्रमण पर आईं थीं. गोपनीय दौरे में उन्होंने रणथंभौर में सफारी का आनंद उठाया था.

पति संग पहुंची रणथंभौर पहुंची प्रियंका
पति संग पहुंची रणथंभौर पहुंची प्रियंका

प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को पुलिस सुरक्षा में सड़क मार्ग से रणथंभौर पहुंची. उनके साथ पति रॉबर्ट वाड्रा भी (Priyanka Gandhi In Ranthambore With Husband Robert Vadra) मौजूद थे. वाड्रा परिवार ने मंगलवार शाम रणथंभौर टाइगर रिजर्व का भ्रमण कर वन्यजीवों को करीब से देखा. प्रियंका ने परिवार सहित जोन 4 में वन भ्रमण कर बाघिन टी- 111 शक्ति और उसके शावकों को निहारा. साथ ही मलिक तालाब पर एक बाघ के दीदार (Priyanka Gandhi Vadra spots Big Cats in Ranthambore) किए. बाघ, बाघिन व शावकों को देख प्रियंका का परिवार गदगद हो गया. मेहमानों ने बाघों व वन्यजीवों की स्वच्छंद अठखेलियां को अपने कैमरों में कैद किया.

पढ़ें : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : प्रियंका का ऑनलाइन संवाद, PCC बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा

खास लोगों संग होटल में मनाएंगी जन्मदिन

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, प्रियंका गांधी वाड्रा आज होटल 'शेर बाघ' में अपना जन्मदिन मनाएंगी. इस दौरान होटल संचालक जैसल सिंह का परिवार भी मौजूद रहेगा. दोनों परिवारों व खास मेहमानों की मौजूदगी में प्रियंका गांधी वाड्रा केक काटकर जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी. इसके बाद वह दोबारा वन भ्रमण पर जा सकती हैं. प्रियंका वन्यजीव प्रेमी हैं और अकसर वो यहां आती रही हैं. बाघों की फोटोग्राफी पर आधारित उनकी कॉफी टेबल बुक भी प्रकाशित हुई है. खास बात ये कि पहली बार वो अपनी पिता और देश के प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी के साथ यहां आई (Priyanka Visited Ranthambore National Park With Father Rajiv Gandhi) थीं. तब से राजस्थान के इस बाघों के इस रहवास से उन्हें खासा लगाव है.

Last Updated : Jan 12, 2022, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.