ETV Bharat / bharat

'बलात्कारी है पाकिस्तानी सेना, मानव अंगों की करती है तस्करी', हरिद्वार में बलूचिस्तान निर्वासित सरकार की PM का खुलासा - Balochistan government in exile PM Naila Qadri

बलूचिस्तान की निर्वासित सरकार की प्रधानमंत्री डॉ नायला कादरी इन दिनों भारत दौरे पर हैं. आज वे हरिद्वार पहुंची. उन्होंने हरिद्वार में गंगा पूजा की. इस दौरान नायला कादरी ने पाकिस्तानी सरकार और सेना पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा पाक सेना बलूचिस्तान में एथिनिंक क्लींजिंग, जेनोसाइड कर रही है.

PM of the Balochistan government-in-exile
हरिद्वार पहुंची बलूचिस्तान निर्वासित सरकार की PM
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 3:30 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 10:21 PM IST

हरिद्वार पहुंची बलूचिस्तान निर्वासित सरकार की PM

हरिद्वार(उत्तराखंड): बलूचिस्तान की निर्वासित सरकार की प्रधानमंत्री डॉ नायला कादरी आज हरिद्वार पहुंची. हरिद्वार पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी के साथ मुलाकात की. इसके बाद ने यति नरसिंहानंद गिरी के साथ हरिद्वार के वीआईपी घाट पहुंची. जहां बलूचिस्तान की आजादी के उन्होंने मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना की.

इस दौरान बलूचिस्तान की निर्वासित सरकार की प्रधानमंत्री डॉ नायला कादरी ने भावुक होते हुए कहा कि इस वक्त बलूचिस्तान के नागरिकों के साथ बहुत बुरा हो रहा है. नायला कादरी ने कहा वहां के नागरिकों के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है जिसके बारे में दुनिया में कोई सोच भी नहीं सकता है. नायला कादरी ने कहा पाकिस्तानी सेना उनके घरों में घुस कर बहू बेटियों को उठाकर ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा पाक सेना कभी भी उनके घरों में घुस जाते हैं. बलात्कार करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया बलूचिस्तान में लड़कियों की बॉडी को मशीन से ड्रिल किया जा रहा है. पाकिस्तान ने बलूचिस्तान में रेप की फैक्ट्री खोल दी है. नायला कादरी बलोच ने कहा बलूचिस्तान का बच्चा-बच्चा दहशतगर्दों और पाकिस्तान के अवैध कब्जे से आजादी चाहता है. जिसके लिए वे कोशिशें कर रही हैं.

PM of the Balochistan government-in-exile
बलूचिस्तान निर्वासित सरकार की PM नायला कादरी

पढ़ें- यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का उत्तराखंड में विरोध, सीएम धामी बोले- अपने नाम का तो ख्याल करो

बलूचिस्तान की निर्वासित सरकार की प्रधानमंत्री डॉ. नायला कादरी बलोच ने कहा पाकिस्तानी फौज हम पर कब्जा कर रही है. उन्होंने कहा आज बलूचिस्तान एथिनिंक क्लींजिंग, जेनोसाइड हो रहा है. उन्होंने कहा बलूचिस्तान में बलोच होना जुर्म है. उन्होंने कहा पाकिस्तान की सेना बलूचों के घरों में चुन चुन कर आग लगा रहा है. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा पाकिस्तानी सेना बलोचों को उठाकर ले जाते हैं. जिसके बाद उनके शरीर के अंगों को निकालकर बेचते हैं. उन्होंने कहा इसका सबूत बीते दिनों एक पाकिस्तानी हॉस्पिटल की छत से मिली डेड बॉडीज हैं.

PM of the Balochistan government-in-exile
हरिद्वार में बलूचिस्तान निर्वासित सरकार की PM ने की गंगा में पूजा

पढ़ें- डोईवाला स्मार्ट सिटी के विरोध पर अड़ा संयुक्त किसान मोर्चा, कहा- कृषि और आवासीय भूमि पर नहीं होने देंगे निर्माण

बलूचिस्तान की निर्वासित सरकार की प्रधानमंत्री डॉ. नायला कादरी बलोच ने कहा वे हरिद्वार में संतों से भी मुलाकात करेंगी. उन्होंने कहा बलूचिस्तान की आजादी की प्रार्थना को लेकर वे मां गंगा की शरण में आई है. उन्होंने सुना है कि मां गंगा सब के पापों का नाश करती है. उन्हें उम्मीद है कि वे यहां से आजादी लेकर जाएंगी.

PM of the Balochistan government-in-exile
हरिद्वार पहुंची बलूचिस्तान निर्वासित सरकार की PM

पढ़ें- एरो सिटी पर सीएम धामी बोले- नहीं है प्लान, शहरी विकास मंत्री का अलग बयान, कैसे बसेंगे 8 नए शहर?

वहीं, इस दौरान जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि जो पीड़ा नायरा कादरी ने सुनाई है उसके बाद हमने मां गंगा से बलूचिस्तान की खुशहाली की प्रार्थना की है. उन्होंने कहा हम कामना करते हैं कि मां गंगा नायला कादरी की हर इच्छा को पूरा करें.

PM of the Balochistan government-in-exile
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी भी साथ में रहे मौजूद

हरिद्वार पहुंची बलूचिस्तान निर्वासित सरकार की PM

हरिद्वार(उत्तराखंड): बलूचिस्तान की निर्वासित सरकार की प्रधानमंत्री डॉ नायला कादरी आज हरिद्वार पहुंची. हरिद्वार पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी के साथ मुलाकात की. इसके बाद ने यति नरसिंहानंद गिरी के साथ हरिद्वार के वीआईपी घाट पहुंची. जहां बलूचिस्तान की आजादी के उन्होंने मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना की.

इस दौरान बलूचिस्तान की निर्वासित सरकार की प्रधानमंत्री डॉ नायला कादरी ने भावुक होते हुए कहा कि इस वक्त बलूचिस्तान के नागरिकों के साथ बहुत बुरा हो रहा है. नायला कादरी ने कहा वहां के नागरिकों के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है जिसके बारे में दुनिया में कोई सोच भी नहीं सकता है. नायला कादरी ने कहा पाकिस्तानी सेना उनके घरों में घुस कर बहू बेटियों को उठाकर ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा पाक सेना कभी भी उनके घरों में घुस जाते हैं. बलात्कार करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया बलूचिस्तान में लड़कियों की बॉडी को मशीन से ड्रिल किया जा रहा है. पाकिस्तान ने बलूचिस्तान में रेप की फैक्ट्री खोल दी है. नायला कादरी बलोच ने कहा बलूचिस्तान का बच्चा-बच्चा दहशतगर्दों और पाकिस्तान के अवैध कब्जे से आजादी चाहता है. जिसके लिए वे कोशिशें कर रही हैं.

PM of the Balochistan government-in-exile
बलूचिस्तान निर्वासित सरकार की PM नायला कादरी

पढ़ें- यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का उत्तराखंड में विरोध, सीएम धामी बोले- अपने नाम का तो ख्याल करो

बलूचिस्तान की निर्वासित सरकार की प्रधानमंत्री डॉ. नायला कादरी बलोच ने कहा पाकिस्तानी फौज हम पर कब्जा कर रही है. उन्होंने कहा आज बलूचिस्तान एथिनिंक क्लींजिंग, जेनोसाइड हो रहा है. उन्होंने कहा बलूचिस्तान में बलोच होना जुर्म है. उन्होंने कहा पाकिस्तान की सेना बलूचों के घरों में चुन चुन कर आग लगा रहा है. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा पाकिस्तानी सेना बलोचों को उठाकर ले जाते हैं. जिसके बाद उनके शरीर के अंगों को निकालकर बेचते हैं. उन्होंने कहा इसका सबूत बीते दिनों एक पाकिस्तानी हॉस्पिटल की छत से मिली डेड बॉडीज हैं.

PM of the Balochistan government-in-exile
हरिद्वार में बलूचिस्तान निर्वासित सरकार की PM ने की गंगा में पूजा

पढ़ें- डोईवाला स्मार्ट सिटी के विरोध पर अड़ा संयुक्त किसान मोर्चा, कहा- कृषि और आवासीय भूमि पर नहीं होने देंगे निर्माण

बलूचिस्तान की निर्वासित सरकार की प्रधानमंत्री डॉ. नायला कादरी बलोच ने कहा वे हरिद्वार में संतों से भी मुलाकात करेंगी. उन्होंने कहा बलूचिस्तान की आजादी की प्रार्थना को लेकर वे मां गंगा की शरण में आई है. उन्होंने सुना है कि मां गंगा सब के पापों का नाश करती है. उन्हें उम्मीद है कि वे यहां से आजादी लेकर जाएंगी.

PM of the Balochistan government-in-exile
हरिद्वार पहुंची बलूचिस्तान निर्वासित सरकार की PM

पढ़ें- एरो सिटी पर सीएम धामी बोले- नहीं है प्लान, शहरी विकास मंत्री का अलग बयान, कैसे बसेंगे 8 नए शहर?

वहीं, इस दौरान जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि जो पीड़ा नायरा कादरी ने सुनाई है उसके बाद हमने मां गंगा से बलूचिस्तान की खुशहाली की प्रार्थना की है. उन्होंने कहा हम कामना करते हैं कि मां गंगा नायला कादरी की हर इच्छा को पूरा करें.

PM of the Balochistan government-in-exile
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी भी साथ में रहे मौजूद
Last Updated : Jul 28, 2023, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.