नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों और उपराज्यपालों के 51वें सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है.
इसमें कहा गया है कि कोविंद की अध्यक्षता में यह चौथा सम्मेलन होगा.
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों और उपराज्यपालों के अलावा, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सम्मेलन में भाग लेंगे.
पढ़ें :- मनसुख मंडाविया 'हर घर दस्तक' अभियान पर स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक
पश्चिम बंगाल हावड़ा संगठनात्मक जिला भाजपा अध्यक्ष सुरजीत साहा को शुभेंदु अधिकारी का विरोध करना भारी पड़ गया है. राज्य बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मुजमदार ने बुधवार को संगठन के अनुसाशन का उल्लंघन करने को लेकर सुरजीत साहा को तत्काल पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
(पीटीआई-भाषा)