मंगलुरु : केरल की एक युवा डॉक्टर, जो मंगलुरु के एक अस्पताल में कार्यरत थी. उसकी कोरोना वायरस से मौत हो गई. वह छह महीने की गर्भवती थी.वह मंगलुरु के इंडियाना अस्पताल में एक डॉक्टर के रूप में कार्य कर रही थी और हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थी.
संक्रमित होने के बाद उसे इलाज के लिए इंडियाना अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था, लेकिन सांस लेने में तकलीफ के कारण उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर की आठ महीने पहले शादी हुई थी और दोनों पति-पत्नी इंडियाना अस्पताल में काम कर रहे थे.
पढ़ें - कोरोना संकट के बीच वायुसेना ने अस्पतालों में बढ़ाईं सुविधाएं : एयर चीफ मार्शल
फिलहाल मृतक महिला का शव उसके गृहनगर तलाशेरी भेज दिया गया है.