कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि पुलिस और प्रशासन को राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए राजनीतिक रूप से तटस्थ होना चाहिए.
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि जो अधिकारी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल हैं, उन्हें परिणाम भुगतान होगा. उन्होंने इस ट्वीट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पुलिस और गृह विभाग को टैग किया.
धनखड़ ने ट्वीट किया, 'लोकतंत्र की आत्मा होने के नाते चुनाव की निष्पक्षता अनिवार्य है. इसलिए पुलिस और प्रशासन को राजनीतिक रूप से तटस्थ रहना चाहिए एवं उसे अपना राजनीतिक रूझान एवं रूख त्याग देना चाहिए.'
राज्य में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं.
राज्यपाल ने लिखा, 'पुलिस की राजनीतिक गतिविधि संबंधी चौंकाने वाली सूचना चिंताजनक है तथा कानून ऐसे भटकाव में शामिल लोगों में किसी को भी नहीं बख्शेगा.'
उन्होंने लिखा, '(इस संबंध में) मिसाल कायम करने वाले परिणाम सामने आयेंगे. इस बात की इजाजत नहीं दी जा सकती है कि कानून की अवहेलना करने वालों द्वारा लोकतांत्रिक प्रक्रिया मैली की जाए.'
पढ़ेंं - उत्तर प्रदेश : भाजपा विधायक को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी
धनखड़ ने कई बार आरोप लगाया है कि पुलिस और सरकारी अधिकारियों का एक वर्ग राजनीतिक कार्यकर्ता की भांति बर्ताव कर रहे हैं. उन्होंने उनसे ऐसा करने से बाज आने का आह्वान किया है.