बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के राजनीतिक सचिव एवं पौत्र एनआर संतोष ने सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आत्महत्या के प्रयास की खबरों से इनकार किया.
संतोष ने इन खबरों को खारिज किया कि उन्हें आत्महत्या के कथित प्रयास की वजह से शुक्रवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने कहा कि उन्होंने गलती से नींद की आधी गोली की जगह एक गोली खा ली थी.
31 वर्षीय संतोष ने कहा, 'मैं हर किसी को स्पष्ट करना चाहता हूं कि तीन दिन पहले एक पारिवारिक कार्यक्रम था. मेरे चचेरे भाई की शादी थी, भोजन संबंधी कुछ चीज के चलते मुझे कब्ज हो गई.'
उन्होंने कहा, 'उस समय गलती से मैंने दूसरी दवा ले ली और इसकी अधिक मात्रा की वजह से मैं नींद महसूस करने लगा. मेरी पत्नी इससे चिंतित हो गईं और मुझे अस्पताल ले गईं तथा इसी से तमाम अटकलें लगीं.'
सामान्य तौर पर नींद की गोलियां खाते हैं संतोष
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद संतोष ने पत्रकारों से कहा कि यह एक गलती थी और उन्होंने जानबूझकर कुछ नहीं किया. संतोष ने कहा कि जब उन्हें नींद नहीं आती, तो सामान्य तौर पर वह नींद की गोलियां खाते हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं 0.02 एमजी की गोली खाता हूं. आधी गोली खाने की जगह मैंने पूरी गोली खा ली, जिससे मुझे नींद आने लगी.'
संतोष के स्वास्थ्य पर अस्पताल का बयान
इस बीच, रमैया मेमोरियल अस्पताल ने सोमवार को कहा कि संतोष की हालत अब ठीक है और उनके सभी मानक संतोषजनक हैं, जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
बता दें कि तबीयत बिगड़ने के बाद संतोष को रमैया मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पढ़ें- सीएम येदियुरप्पा के राजनीतिक सचिव ने किया आत्महत्या का प्रयास, भर्ती