ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : रेव पार्टी में शामिल 37 गिरफ्तार

कर्नाटक में पुलिस ने एक निजी रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी पर छापा मारा. पार्टी में शामिल अब तक 37 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, युवक-युवती वीकेंड की मौज मस्ती के लिए रिजॉर्ट में जमा हुए थे. वहीं, रिसॉर्ट का मालिकाना हक जेडीएस नेता श्रीनिवास के पास बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

रेव पार्टी
रेव पार्टी
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 8:48 PM IST

अनेकल : कर्नाटक में पुलिस ने एक निजी रिसॉर्ट में चल रही एक रेव पार्टी पर छापा मारा. पार्टी में शामिल अब तक 37 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना शनिवार देर रात लगभग 12.30 बजे थम्मनायकनहल्ली (Thammanayakanahalli) में मुथ्यालमाडु घाटी (Muthyalamadu Valley) के पास एक निजी रिसॉर्ट की है, जो बन्नेरघट्टा (Bannerghatta) और तमिलनाडु सीमा से सटे हुए है.

जानकारी के अनुसार, युवक-युवती वीकेंड की मौज मस्ती के लिए रिजॉर्ट में जमा हुए थे. वहीं, रिसॉर्ट का मालिकाना हक जेडीएस नेता श्रीनिवास (JDS leader Srinivas) के पास बताया जा रहा है.

अनेकल DYSP मल्लेश (Anekal DYSP Mallesh) ने बताया, हमें बीती रात एक निजी रिसॉर्ट में रेव पार्टी की सूचना मिली. 15 लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. कुछ रात के अंधेरे में भाग गए. पार्टी का आयोजन आशुतोष, आशिक गौड़ा और प्रवीण ने किया था. पार्टी में 1200 रुपये प्रवेश शुल्क था. हाई ऐप के माध्यम से पंजीकरण कराने वाले इस पार्टी में शामिल हुए थे, आशुतोष हाई ऐप के माध्यम से ऐसी पार्टियों का आयोजन करता है.

उन्होंने कहा, कैनबिस, अफीम रिसॉर्ट में नहीं मिला है, लेकिन सभी का ड्रग टेस्ट होगा. अब तक, हमने 37 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें पांच लड़कियां हैं और चार डीजे हैं. गिरफ्तार युवकों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, एमबीए और डिग्री छात्र भी शामिल हैं.

पढ़ें : रिसॉर्ट में चल रही थी रेव पार्टी, पुलिस ने 14 युवक-युवतियों को पकड़ा

साथ ही उन्होंने कहा, पुरुष और महिलाएं शहर के विभिन्न क्षेत्रों से पार्टी करने के लिए यहां आते हैं. पकड़े गए युवा केरल और बेंगलुरु से हैं. सभी का कोविड टेस्ट किया गया है. जिसके बाद उन्हें न्यायाधीश के सामने पेश किया जाएगा. फिलहाल अनेकल पुलिस स्टेशन (Anekal Police Station) में मामला दर्ज किया गया है.

अनेकल : कर्नाटक में पुलिस ने एक निजी रिसॉर्ट में चल रही एक रेव पार्टी पर छापा मारा. पार्टी में शामिल अब तक 37 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना शनिवार देर रात लगभग 12.30 बजे थम्मनायकनहल्ली (Thammanayakanahalli) में मुथ्यालमाडु घाटी (Muthyalamadu Valley) के पास एक निजी रिसॉर्ट की है, जो बन्नेरघट्टा (Bannerghatta) और तमिलनाडु सीमा से सटे हुए है.

जानकारी के अनुसार, युवक-युवती वीकेंड की मौज मस्ती के लिए रिजॉर्ट में जमा हुए थे. वहीं, रिसॉर्ट का मालिकाना हक जेडीएस नेता श्रीनिवास (JDS leader Srinivas) के पास बताया जा रहा है.

अनेकल DYSP मल्लेश (Anekal DYSP Mallesh) ने बताया, हमें बीती रात एक निजी रिसॉर्ट में रेव पार्टी की सूचना मिली. 15 लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. कुछ रात के अंधेरे में भाग गए. पार्टी का आयोजन आशुतोष, आशिक गौड़ा और प्रवीण ने किया था. पार्टी में 1200 रुपये प्रवेश शुल्क था. हाई ऐप के माध्यम से पंजीकरण कराने वाले इस पार्टी में शामिल हुए थे, आशुतोष हाई ऐप के माध्यम से ऐसी पार्टियों का आयोजन करता है.

उन्होंने कहा, कैनबिस, अफीम रिसॉर्ट में नहीं मिला है, लेकिन सभी का ड्रग टेस्ट होगा. अब तक, हमने 37 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें पांच लड़कियां हैं और चार डीजे हैं. गिरफ्तार युवकों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, एमबीए और डिग्री छात्र भी शामिल हैं.

पढ़ें : रिसॉर्ट में चल रही थी रेव पार्टी, पुलिस ने 14 युवक-युवतियों को पकड़ा

साथ ही उन्होंने कहा, पुरुष और महिलाएं शहर के विभिन्न क्षेत्रों से पार्टी करने के लिए यहां आते हैं. पकड़े गए युवा केरल और बेंगलुरु से हैं. सभी का कोविड टेस्ट किया गया है. जिसके बाद उन्हें न्यायाधीश के सामने पेश किया जाएगा. फिलहाल अनेकल पुलिस स्टेशन (Anekal Police Station) में मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.