ETV Bharat / bharat

Shraddha Murder Case: पुलिस ने श्रद्धा हत्या में इस्तेमाल फ्रीज को साकेत कोर्ट में किया पेश

श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में शनिवार को पुलिस ने कोर्ट में वह फ्रिज पेश किया, जिसमें आरोपी आफताब पूनावाला ने श्रद्धा वॉकर के शव के टुकड़े रखे थे. साथ ही कोर्ट में वह प्लाईवुड भी पेश किया गया जिसपर आफताब के खून के धब्बे थे.

delhi news
श्रद्धा वॉकर हत्याकांड
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 3:42 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली की साकेत कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीष खुराना कक्कड़ के समक्ष शानिवार को श्रद्धा वॉकर हत्याकांड की सुनवाई हुई, यहां श्रद्धा के पिता ने गवाही दी. इस दौरान पुलिस ने साक्ष्य के रूप में वह फ्रिज भी पेश किया, जिसमें आरोपी आफताब पूनावाला ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर के रखे थे.

बताया गया कि फ्रिज में आरोपी आफताब ने एक काली पॉलिथीन में भरकर श्रद्धा वॉकर के शव के टुकड़े रखे थे. वह जब अपनी गर्लफ्रेंड को घर लाता था तो पॉलिथीन को कुछ देर के लिए किचन में छुपा दिया करता था. साथ ही शव की दुर्गंध दूर करने के लिए वह परफ्यूम का भी इस्तेमाल करता था, ताकि पड़ोसियों को शक न हो.

फ्रिज के अलावा कोर्ट में प्लाईवुड के दो टुकड़े भी पेश किए गए जो फॉरेंसिक टीम ने जब्त किए थे. इसपर आफताब के खून के धब्बे लगे थे. शनिवार को सुनवाई के दौरान श्रद्धा के पिता ने फ्रिज और प्लाईवुड के टुकड़ों की पहचान की और उन्हीं की उपस्थिति में पुलिस ने ये सबूत सील किए. कोर्ट को बताया गया कि जांच के दौरान एफएसएल टीम द्वारा आफताब की निशानदेही पर श्रद्धा की 13 हड्डियां बरामद की गई थी.

यह भी पढ़ें-Shraddha Murder Case: जोमैटो स्टाफ ने की आरोपी आफताब पूनावाला की पहचान, दो गवाहों के बयान हुए दर्ज

इसके बाद कोर्ट में उसके पिता का बयान दर्ज किया गया. अब अगली सुनवाई मे आफताब के वकील श्रद्धा के पिता व भाई से कॉस एग्जामिनेशन करेंगे. गौरतलब है कि कोर्ट में इस हत्याकांड का ट्रायल शुरू हो चुका है. इससे पहले श्रद्धा के पिता के साथ ही खाना डिलीवरी करने वाले चार स्टाफ ने गवाही दी थी. इस दौरान गवाहों ने आरोपी आफताब की पहचान की थी.

यह भी पढ़ें-1984 Anti Sikh Riots: कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को कोर्ट में किया गया पेश, दंगा पीड़ितों का प्रदर्शन जारी

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली की साकेत कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीष खुराना कक्कड़ के समक्ष शानिवार को श्रद्धा वॉकर हत्याकांड की सुनवाई हुई, यहां श्रद्धा के पिता ने गवाही दी. इस दौरान पुलिस ने साक्ष्य के रूप में वह फ्रिज भी पेश किया, जिसमें आरोपी आफताब पूनावाला ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर के रखे थे.

बताया गया कि फ्रिज में आरोपी आफताब ने एक काली पॉलिथीन में भरकर श्रद्धा वॉकर के शव के टुकड़े रखे थे. वह जब अपनी गर्लफ्रेंड को घर लाता था तो पॉलिथीन को कुछ देर के लिए किचन में छुपा दिया करता था. साथ ही शव की दुर्गंध दूर करने के लिए वह परफ्यूम का भी इस्तेमाल करता था, ताकि पड़ोसियों को शक न हो.

फ्रिज के अलावा कोर्ट में प्लाईवुड के दो टुकड़े भी पेश किए गए जो फॉरेंसिक टीम ने जब्त किए थे. इसपर आफताब के खून के धब्बे लगे थे. शनिवार को सुनवाई के दौरान श्रद्धा के पिता ने फ्रिज और प्लाईवुड के टुकड़ों की पहचान की और उन्हीं की उपस्थिति में पुलिस ने ये सबूत सील किए. कोर्ट को बताया गया कि जांच के दौरान एफएसएल टीम द्वारा आफताब की निशानदेही पर श्रद्धा की 13 हड्डियां बरामद की गई थी.

यह भी पढ़ें-Shraddha Murder Case: जोमैटो स्टाफ ने की आरोपी आफताब पूनावाला की पहचान, दो गवाहों के बयान हुए दर्ज

इसके बाद कोर्ट में उसके पिता का बयान दर्ज किया गया. अब अगली सुनवाई मे आफताब के वकील श्रद्धा के पिता व भाई से कॉस एग्जामिनेशन करेंगे. गौरतलब है कि कोर्ट में इस हत्याकांड का ट्रायल शुरू हो चुका है. इससे पहले श्रद्धा के पिता के साथ ही खाना डिलीवरी करने वाले चार स्टाफ ने गवाही दी थी. इस दौरान गवाहों ने आरोपी आफताब की पहचान की थी.

यह भी पढ़ें-1984 Anti Sikh Riots: कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को कोर्ट में किया गया पेश, दंगा पीड़ितों का प्रदर्शन जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.