मुंबई : महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है. पांच से छह नक्सलियों के भी घायल होने की संभावना है, हालांकि, इसकी प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस के सी-60 कमांडो ने छत्तीसगढ़ बॉर्डर के पास भामरागढ़ तहसील के कोपर्शी जंगल एरिया में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया था.
पढ़ें- एंटीलिया मामला : कार मालिक की मौत, एनआईए जांच की मांग
पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई झड़प में गढ़चिरौली पुलिस का एक जवान जख्मी हो गया है. जानकारी के मुताबिक जिस स्थान पर मुठभेड़ हुई है, यह पहाड़ों से घिरा काफी घना जंगली इलाका है.
गोलीबारी के दौरान पांच से छह नक्सली भी घायल हुए हैं. हालांकि, प्रशासन ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है.