ठाणे : नवी मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के शहर प्रमुख गजानन काले को गिरफ्तार करने के लिए कई दल गठित किए हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि वह अपनी पत्नी द्वारा उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद से फरार हैं.
काले के खिलाफ अपनी पत्नी का उत्पीड़न करने के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पत्नी ने लगाए थे संगीन आरोप
काले की पत्नी ने संवाददाताओं को बताया था कि मनसे नेता नगर निकाय के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से नौकरी चाहने वालों से पैसे वसूल करते थे. उन्होंने शिकायत वापस लेने के लिए पुलिस और अन्य लोगों द्वारा उनपर दबाव बनाने का आरोप लगाया और अपने और अपने बेटों के जीवन के लिए खतरा होने का दावा किया.
मामला दर्ज होने के बाद, सत्तारूढ़ शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा की महिला कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नवी मुंबई पुलिस मुख्यालय में महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल से मिलने की असफल कोशिश की और पुलिस को काले को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश देने की मांग की.
नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त बिपिन कुमार सिंह ने कहा कि काले को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने कहा, कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. उम्मीद है कि हम उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे.
पढ़ें- उद्धव ने की राज की सुरक्षा में कटौती तो मनसे कार्यकर्ता करेंगे ठाकरे परिवार की रक्षा
(पीटीआई-भाषा)