ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री ने लोगों से उपहारों, स्मृति चिह्नों की नीलामी में भाग लेने का आग्रह किया

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 12:05 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उन उपहारों और स्मृति चिह्नों की नीलामी में भाग लोगों से भाग लेने का अनुरोध किया है. पीएम ने कहा है कि इसस प्राप्त होने वाली राशि का नमामि गंगे पहल में उपयोग किया जाएगा.

प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को उन उपहारों और स्मृति चिह्नों की नीलामी में भाग लेने का लोगों से आग्रह किया, जो उन्हें बीते वर्षों में मिले हैं. मोदी ने कहा कि इससे होने वाली आय 'नमामि गंगे' पहल में उपयोग की जाएगी.

संस्कृति मंत्रालय द्वारा की जा रही ई-नीलामी में अधिकतम बोलियां भारत के ओलंपिक और पैरालंपिक सितारों के खेल उपकरणों के लिए लग रही हैं, जिनमें कृष्णा नागर और सुहास एल यथिराज के बैडमिंटन रैकेट, नीरज चोपड़ा का भाला और लवलीना बोरगोहेन के दस्ताने शामिल हैं.

ये भी पढ़ें - PM मोदी ने की शीर्ष अधिकारियों के साथ लंबी बैठक, विचारों को अमल में लाने पर दिया जोर

मोदी ने ट्वीट किया, 'बीते वर्षों में मुझे कई उपहार और स्मृति चिह्न मिले हैं जिनकी नीलामी की जा रही है. इसमें हमारे ओलंपिक नायकों द्वारा दिए गए विशेष स्मृति चिह्न भी शामिल हैं. नीलामी में भाग लें.' उन्होंने कहा कि इस नीलामी से होने वाली आय 'नमामि गंगे' पहल में इस्तेमाल की जाएगी. नमामि गंगे मिशन का उद्देश्य गंगा नदी का संरक्षण और कायाकल्प करना है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को उन उपहारों और स्मृति चिह्नों की नीलामी में भाग लेने का लोगों से आग्रह किया, जो उन्हें बीते वर्षों में मिले हैं. मोदी ने कहा कि इससे होने वाली आय 'नमामि गंगे' पहल में उपयोग की जाएगी.

संस्कृति मंत्रालय द्वारा की जा रही ई-नीलामी में अधिकतम बोलियां भारत के ओलंपिक और पैरालंपिक सितारों के खेल उपकरणों के लिए लग रही हैं, जिनमें कृष्णा नागर और सुहास एल यथिराज के बैडमिंटन रैकेट, नीरज चोपड़ा का भाला और लवलीना बोरगोहेन के दस्ताने शामिल हैं.

ये भी पढ़ें - PM मोदी ने की शीर्ष अधिकारियों के साथ लंबी बैठक, विचारों को अमल में लाने पर दिया जोर

मोदी ने ट्वीट किया, 'बीते वर्षों में मुझे कई उपहार और स्मृति चिह्न मिले हैं जिनकी नीलामी की जा रही है. इसमें हमारे ओलंपिक नायकों द्वारा दिए गए विशेष स्मृति चिह्न भी शामिल हैं. नीलामी में भाग लें.' उन्होंने कहा कि इस नीलामी से होने वाली आय 'नमामि गंगे' पहल में इस्तेमाल की जाएगी. नमामि गंगे मिशन का उद्देश्य गंगा नदी का संरक्षण और कायाकल्प करना है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.