नई दिल्ली : देश में कोरोना महामारी का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसी सिलसिले में आज शाम पीएम मोदी ने कोरोना पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है, लेकिन इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी. बैठक में बंगाल का प्रतिनिधित्व चीफ सेक्रेटरी अलापन बंद्योपाध्याय करेंगे.
-
West Bengal CM Mamata Banerjee unlikely to attend today's meeting called by PM Narendra Modi over Covid situation. Chief Secretary Alapan Bandyopadhyay to attend the meeting with PM Modi: Sources
— ANI (@ANI) April 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">West Bengal CM Mamata Banerjee unlikely to attend today's meeting called by PM Narendra Modi over Covid situation. Chief Secretary Alapan Bandyopadhyay to attend the meeting with PM Modi: Sources
— ANI (@ANI) April 8, 2021West Bengal CM Mamata Banerjee unlikely to attend today's meeting called by PM Narendra Modi over Covid situation. Chief Secretary Alapan Bandyopadhyay to attend the meeting with PM Modi: Sources
— ANI (@ANI) April 8, 2021
बताया जा रहा है कि बंगाल में विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त होने की वजह से ममता बनर्जी बैठक से नदारद रहेंगी. इससे पहले भी कोरोना की स्थिति पर मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक में ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई थी.
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री का यह संवाद शाम साढ़े छह बजे निर्धारित है. इस दौरान कोरोना की वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
इससे पहले, पीएम मोदी ने गत 17 मार्च को मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद किया था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर इस बढ़ती हुई महामारी को यहीं नहीं रोका गया तो देशव्यापी संक्रमण की स्थिति बन सकती है.
बता दें कि इसी हफ्ते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी की समीक्षा की थी. इन राज्यों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान शामिल थे.
यह भी पढ़ें- विफलताएं छिपाने की कोशिश कर रहा महाराष्ट्र : डॉ. हर्षवर्धन
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पंजाब में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और एक दिन में आए एक लाख से ज्यादा मामलों में इनकी भागीदारी 81.90 प्रतिशत है.