ETV Bharat / bharat

कोविड-19 संकट: प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की - कोरोना को लेकर पीएम मोदी की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की.

PM Modi  Chair Union Cabinet Meeting On COVID-19
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 10:20 AM IST

Updated : Apr 30, 2021, 1:53 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की. देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बाद यह मंत्रिपरिषद की पहली बैठक है.

सूत्रों ने बताया कि वैश्विक महामारी और इससे निपटने के तरीकों पर इस डिजिटल बैठक में चर्चा होने की संभावना है. इसके अलावा देश में जारी टीकाकरण में पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। देश में एक मई से 18 साल से अधिक आयु के लोग टीकाकरण के लिए पात्र हो जाएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 हालात पर चर्चा करने के लिए विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और शीर्ष सरकारी अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें की हैं. वह दवा उद्योग से जुड़े नेताओं, आक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं, तीनों सशस्त बलों के प्रमुखों और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों से महामारी से निपटने को लेकर वार्ता कर रहे हैं.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना महामारी का संकट लगातार गहराता जा रहा है. गुरुवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 3,79,257 मामले दर्ज किए गए. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,83,76,524 हो गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है. पूर्वाह्न आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 3,645 लोगों की मौत होने के बाद कोरोना मृतकों की संख्या 2,04,832 हो गई है.

लगातार मामले बढ़ने के बीच, देश में उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 30,84,814 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.79 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 82.10 प्रतिशत हो गई है.

पढ़ें:कोरोना से मचा हाहाकार, 24 घंटे धधक रहे श्मशान, 3.86 लाख नए केस

आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,50,86,878 हो गई है. हालांकि, कोरोना संक्रमण से मौत होने की दर घटकर 1.11 प्रतिशत हो गई है.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की. देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बाद यह मंत्रिपरिषद की पहली बैठक है.

सूत्रों ने बताया कि वैश्विक महामारी और इससे निपटने के तरीकों पर इस डिजिटल बैठक में चर्चा होने की संभावना है. इसके अलावा देश में जारी टीकाकरण में पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। देश में एक मई से 18 साल से अधिक आयु के लोग टीकाकरण के लिए पात्र हो जाएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 हालात पर चर्चा करने के लिए विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और शीर्ष सरकारी अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें की हैं. वह दवा उद्योग से जुड़े नेताओं, आक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं, तीनों सशस्त बलों के प्रमुखों और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों से महामारी से निपटने को लेकर वार्ता कर रहे हैं.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना महामारी का संकट लगातार गहराता जा रहा है. गुरुवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 3,79,257 मामले दर्ज किए गए. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,83,76,524 हो गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है. पूर्वाह्न आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 3,645 लोगों की मौत होने के बाद कोरोना मृतकों की संख्या 2,04,832 हो गई है.

लगातार मामले बढ़ने के बीच, देश में उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 30,84,814 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.79 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 82.10 प्रतिशत हो गई है.

पढ़ें:कोरोना से मचा हाहाकार, 24 घंटे धधक रहे श्मशान, 3.86 लाख नए केस

आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,50,86,878 हो गई है. हालांकि, कोरोना संक्रमण से मौत होने की दर घटकर 1.11 प्रतिशत हो गई है.

Last Updated : Apr 30, 2021, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.