नई दिल्ली : लम्बे समय से बीमार चल रहे बीजेपी के वयोवृद्ध नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन की अफवाह ने सोशल मीडिया में हड़कंप मचा दिया है. आज (शुक्रवार) सुबह से ही उड़ रही सिंह के निधन की अफवाह को जानें-अनजाने कई लोगों ने बढ़ावा दे दिया, इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर कल्याण सिंह के निधन की उड़ती अफवाहों को झूठ बताया. वहीं, कल्याण सिंह के पोते ने भी लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है.
अफवाहों के चलते SGPGI ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
वहीं, इन उड़ती अफवाहों के चलते लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (SGPGI) ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा, सिंह की हालत पहले से बेहतर (Kalyan Singh Health Condition) है और उनका ब्लड प्रेशर व हार्ट बीट भी सामान्य है.
-
Countless people across India are praying for the speedy recovery of Kalyan Singh Ji. Yesterday @JPNadda Ji, CM @myogiadityanath Ji and others went to the hospital to meet him. I just spoke to his grandson and enquired about his health.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Countless people across India are praying for the speedy recovery of Kalyan Singh Ji. Yesterday @JPNadda Ji, CM @myogiadityanath Ji and others went to the hospital to meet him. I just spoke to his grandson and enquired about his health.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2021Countless people across India are praying for the speedy recovery of Kalyan Singh Ji. Yesterday @JPNadda Ji, CM @myogiadityanath Ji and others went to the hospital to meet him. I just spoke to his grandson and enquired about his health.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2021
PM ने की सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना
प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, देश भर के असंख्य लोग कल्याण सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. कल (गुरुवार) जेपी नड्डा (भाजपा अध्यक्ष), योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री) और अन्य नेताओं ने अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात की. मैंने अभी उनके पोते से बात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.
-
I was deeply touched to know that during his conversation with @JPNadda Ji, Kalyan Singh Ji remembered me. I also have many memories of my interactions with Kalyan Singh Ji. Several of those memories came back to life. Talking to him has always been a learning experience.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I was deeply touched to know that during his conversation with @JPNadda Ji, Kalyan Singh Ji remembered me. I also have many memories of my interactions with Kalyan Singh Ji. Several of those memories came back to life. Talking to him has always been a learning experience.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2021I was deeply touched to know that during his conversation with @JPNadda Ji, Kalyan Singh Ji remembered me. I also have many memories of my interactions with Kalyan Singh Ji. Several of those memories came back to life. Talking to him has always been a learning experience.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2021
पीएम मोदी हुए भावुक
प्रधानमंत्री ने कहा, यह जानकर कि जे पी नड्डा से बातचीत के दौरान कल्याण सिंह ने मुझे याद किया, मैं भावुक हो गया. कल्याण सिंह के साथ हुई मुलाकातों से जुड़ी कई यादें हैं. वो लम्हें मुझे फिर याद आ गए. उनके साथ बात करना हमेशा सीखने का अनुभव हुआ करता है.
पढ़ें- वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने शिमला आएंगे राहुल और नड्डा
ICU में भर्ती हैं पूर्व सीएम कल्याण सिंह
गौरतलब है कि कल्याण सिंह को चार जुलाई को शाम साढ़े पांच बजे लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के गहन चिकित्सा कक्ष (ICU) में भर्ती किया गया था. इसके पहले उनका दिल्ली स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया संस्थान में उपचार चल रहा था.
बृहस्पतिवार को सिंह से मिले नड्डा-योगी
बता दें कि भाजपा अध्यक्ष नड्डा और मुख्यमंत्री योगी सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने बृहस्पतिवार को कल्याण सिंह से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी.
-
आप सभी से अनुरोध है कि अफवाहो पर ध्यान न दे , आदरणीय बाबूजी कल्याण सिंह जी अभी स्वस्थ्य है और जल्द अस्पताल से घर आएँगे,आप सभी का प्यार , स्नेह और आशीर्वाद बाबूजी के साथ है।
— Sandeep Singh (@thisissanjubjp) July 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जय श्री राम।। pic.twitter.com/IqfwYuxarY
">आप सभी से अनुरोध है कि अफवाहो पर ध्यान न दे , आदरणीय बाबूजी कल्याण सिंह जी अभी स्वस्थ्य है और जल्द अस्पताल से घर आएँगे,आप सभी का प्यार , स्नेह और आशीर्वाद बाबूजी के साथ है।
— Sandeep Singh (@thisissanjubjp) July 9, 2021
जय श्री राम।। pic.twitter.com/IqfwYuxarYआप सभी से अनुरोध है कि अफवाहो पर ध्यान न दे , आदरणीय बाबूजी कल्याण सिंह जी अभी स्वस्थ्य है और जल्द अस्पताल से घर आएँगे,आप सभी का प्यार , स्नेह और आशीर्वाद बाबूजी के साथ है।
— Sandeep Singh (@thisissanjubjp) July 9, 2021
जय श्री राम।। pic.twitter.com/IqfwYuxarY
सिंह के पोते ने की अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील
वहीं, कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है. संदीप सिंह ने ट्वीट कर कहा, आप सभी से अनुरोध है कि अफवाहों पर ध्यान न दें. आदरणीय बाबूजी कल्याण सिंह अभी स्वस्थ्य हैं और जल्द अस्पताल से घर आएंगे.
कल्याण सिंह के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार
बताया जा रहा है कि कल्याण सिंह के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है. स्वास्थ्य संबंधी कारणों से उन्हें लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया है.
(इनपुट-भाषा)