ETV Bharat / bharat

माेदी कार्यकाल के सात साल पूरे : जानें पीएम ने देशवासियाें से क्या कहा

भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के सात साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में देशवासियाें काे बताया.

माेदी
माेदी
author img

By

Published : May 30, 2021, 8:55 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के सात साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का ब्योरा देशवासियों के साथ साझा किया.

'विकास यात्रा' के नाम से जारी इस ब्योरे में कहा गया है कि सरकार द्वारा उठाए गए हर कदम में सेवा की भावना प्रमुख रही है.

इसमें कहा गया, 'महामारी के दौरान संसाधन जुटाकर लोगों की सेवा करनी हो या गरीबों तक खाद्यान्न की पहुंच सुनिश्चित करना, किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज की सरकारी खरीद हो या फिर कामगारों के लिए काम करने का बेहतर माहौल तैयार करना. यह सेवा की ही भावना है, जो परिलक्षित भी हो रही है.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने देश के लोगों की सेवा और उनकी आकांक्षाओं की पूर्ति की है.

इस 'विकास यात्रा' में व्यवसाय की सुगमता, जीवन आसान बनाने, भ्रष्टाचार समाप्त करने, युवाओं को मौके उपलब्ध कराकर सशक्त करने, सभी के लिए स्वास्थ्य, नये भारत के लिए नारी शक्ति और समृद्ध भारत के लिए समृद्ध किसान जैसे सरकार के कामकाज को रेखांकित किया गया है.

इसे भी पढ़ें : सरकार के सात साल पूरे होने पर बोले पीएम मोदी, अब भारत दूसरे देशों के दबाव में नहीं चलता

इसमें 'भारत प्रथम' के तहत उठाए गए कदम, पूर्वोत्तर पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करना, सामाजिक सशक्तीकरण, गरीबों तक विकास पहुंचाना, आर्थिक विकास में व्यापक बदलाव और कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई का भी विस्तार से ब्योरा दिया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के सात साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का ब्योरा देशवासियों के साथ साझा किया.

'विकास यात्रा' के नाम से जारी इस ब्योरे में कहा गया है कि सरकार द्वारा उठाए गए हर कदम में सेवा की भावना प्रमुख रही है.

इसमें कहा गया, 'महामारी के दौरान संसाधन जुटाकर लोगों की सेवा करनी हो या गरीबों तक खाद्यान्न की पहुंच सुनिश्चित करना, किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज की सरकारी खरीद हो या फिर कामगारों के लिए काम करने का बेहतर माहौल तैयार करना. यह सेवा की ही भावना है, जो परिलक्षित भी हो रही है.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने देश के लोगों की सेवा और उनकी आकांक्षाओं की पूर्ति की है.

इस 'विकास यात्रा' में व्यवसाय की सुगमता, जीवन आसान बनाने, भ्रष्टाचार समाप्त करने, युवाओं को मौके उपलब्ध कराकर सशक्त करने, सभी के लिए स्वास्थ्य, नये भारत के लिए नारी शक्ति और समृद्ध भारत के लिए समृद्ध किसान जैसे सरकार के कामकाज को रेखांकित किया गया है.

इसे भी पढ़ें : सरकार के सात साल पूरे होने पर बोले पीएम मोदी, अब भारत दूसरे देशों के दबाव में नहीं चलता

इसमें 'भारत प्रथम' के तहत उठाए गए कदम, पूर्वोत्तर पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करना, सामाजिक सशक्तीकरण, गरीबों तक विकास पहुंचाना, आर्थिक विकास में व्यापक बदलाव और कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई का भी विस्तार से ब्योरा दिया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.