नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) से यहां राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की. बैठक संबंधी विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. राष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया, 'भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.' राष्ट्रपति के रूप में कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.
देश के 15वें राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को नए राष्ट्रपति की घोषणा की जाएगी. बता दें कि एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू हैं जबकि विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा हैं.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को अपने कार्यकाल के पांच साल पूरे करने वाले हैं. इस दौरान राष्ट्रपति ने केंद्र और राज्य सरकारों के कई विधेयकों को मंजूरी दी. कोविंद ने 25 जुलाई 2017 को भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. हालांकि, कुछ अधिनियम राष्ट्रपति की सहमति के लगभग तीन वर्षों बाद भी लागू नहीं हुए हैं. जैसे नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 जिसे राष्ट्रपति कोविंद ने 12 दिसंबर, 2019 को मंजूरी दी थी. देश में लागू किया जाना बाकी है. क्योंकि, गृह मंत्रालय (एमएचए) ने अभी तक इसके कार्यान्वयन के लिए नियम नहीं बनाए हैं.
ये भी पढ़ें - राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पांच वर्षों में 203 केंद्रीय विधेयकों को दी मंजूरी
(इनपुट एजेंसी)