ETV Bharat / bharat

भारत, ओमान ने संबंधों का विस्तार करने के लिए दृष्टि पत्र तैयार किया - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के बीच बातचीत हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने समुद्री व्यापार के अलावा वित्तीय तकनीक, आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. उक्त जानकारी विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने दी. Prime Minister Narendra Modi, Oman Sultan Haitham bin Tarik,Foreign Secretary Vinay Kwatra

Prime Minister Narendra Modi and Sultan Haitham bin Tarik of Oman
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2023, 5:36 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 10:39 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने शनिवार को लगभग 10 प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाने के लिए एक दृष्टि पत्र तैयार किया और अपनी सार्थक बातचीत के दौरान जल्द से जल्द एक व्यापार समझौते को संपन्न करने पर जोर दिया. मोदी और तारिक ने हमास-इजराइल संघर्ष से उत्पन्न स्थिति और आतंकवाद की चुनौती के अलावा आगे बढ़ने के रास्ते के रूप में फलस्तीन मुद्दे पर दो-राष्ट्र समाधान के प्रयास को लेकर भी चर्चा की.

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "I am happy to welcome you to India. Today is a historic day in Oman-India relations as after 26 years, the Sultan of Oman has come to India on a state visit and I have got the opportunity to welcome you. On behalf of the people of… https://t.co/znODa2xyzp pic.twitter.com/HLKivoXnyn

    — ANI (@ANI) December 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रेस वार्ता में विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने मोदी और तारिक के बीच हुई चर्चा को व्यापक और रचनात्मक बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और ओमान के सुल्तान ने समुद्री क्षेत्र, कनेक्टिविटी, हरित ऊर्जा, अंतरिक्ष, डिजिटल भुगतान, स्वास्थ्य, पर्यटन और कृषि और खाद्य सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग का मार्ग प्रशस्त करने के लिए एक संयुक्त दृष्टि पत्र को अंतिम रूप दिया.

  • On Oman's Sultan Haitham Bin Tarik's India visit, Foreign Secretary Vinay Kwatra says, "Both countries signed MoU in Information and Tech, culture, combating financial crime, Hindi chair ICCR in Oman..." pic.twitter.com/JXzoT0JRuL

    — ANI (@ANI) December 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सुल्तान तारिक ने भारत-ओमान व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया. ओमान के सुल्तान शुक्रवार को राजकीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे, जो खाड़ी देश के शीर्ष नेता के रूप में भारत की उनकी पहली यात्रा है. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में शुरुआती वक्तव्य में कहा, 'ओमान के सुल्तान के 26 साल बाद भारत की राजकीय यात्रा करने के कारण भारत-ओमान संबंधों में आज एक ऐतिहासिक दिन है. मैं भारत के सभी लोगों की ओर से आपका हार्दिक स्वागत कर रहा हूं.' भारत और ओमान रणनीतिक साझेदार हैं तथा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों में पिछले कुछ वर्षों में वृद्धि हुई है.

  • #WATCH | On Oman's Sultan Haitham Bin Tarik's India visit, Foreign Secretary Vinay Kwatra says, "PM just concluded talks with the head of state of the Sultanate of Oman, who is currently on a state visit to India. He was accompanied by a delegation of the deputy PM of defence, 7… pic.twitter.com/BLOyV2C17U

    — ANI (@ANI) December 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विदेश सचिव ने कहा कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट के खेल के साथ लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने की संभावना पर भी चर्चा हुई है. क्वात्रा ने कहा कि ओमान में दुकम बंदरगाह हमें मानवीय आपदा राहत सहित समुद्री सहयोग के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग के लिए एक तार्किक आधार प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने मानवीय सहायता, आपदा राहत और आपदा प्रबंधन को सहयोग के महत्वपूर्ण क्षेत्रों के रूप में पहचाना. इनमें से एक समुद्री सहयोग में प्रमुख तत्व है. विदेश सचिव ने कहा कि दुकम बंदरगाह हमें मानवीय आपदा राहत सहित समुद्री सहयोग के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक तार्किक आधार प्रदान करता है.

ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

देर शाम ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका स्वागत किया. इस दौरान सुल्तान ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी ने ओमान के सुल्तान से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने शनिवार को लगभग 10 प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाने के लिए एक दृष्टि पत्र तैयार किया और अपनी सार्थक बातचीत के दौरान जल्द से जल्द एक व्यापार समझौते को संपन्न करने पर जोर दिया. मोदी और तारिक ने हमास-इजराइल संघर्ष से उत्पन्न स्थिति और आतंकवाद की चुनौती के अलावा आगे बढ़ने के रास्ते के रूप में फलस्तीन मुद्दे पर दो-राष्ट्र समाधान के प्रयास को लेकर भी चर्चा की.

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "I am happy to welcome you to India. Today is a historic day in Oman-India relations as after 26 years, the Sultan of Oman has come to India on a state visit and I have got the opportunity to welcome you. On behalf of the people of… https://t.co/znODa2xyzp pic.twitter.com/HLKivoXnyn

    — ANI (@ANI) December 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रेस वार्ता में विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने मोदी और तारिक के बीच हुई चर्चा को व्यापक और रचनात्मक बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और ओमान के सुल्तान ने समुद्री क्षेत्र, कनेक्टिविटी, हरित ऊर्जा, अंतरिक्ष, डिजिटल भुगतान, स्वास्थ्य, पर्यटन और कृषि और खाद्य सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग का मार्ग प्रशस्त करने के लिए एक संयुक्त दृष्टि पत्र को अंतिम रूप दिया.

  • On Oman's Sultan Haitham Bin Tarik's India visit, Foreign Secretary Vinay Kwatra says, "Both countries signed MoU in Information and Tech, culture, combating financial crime, Hindi chair ICCR in Oman..." pic.twitter.com/JXzoT0JRuL

    — ANI (@ANI) December 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सुल्तान तारिक ने भारत-ओमान व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया. ओमान के सुल्तान शुक्रवार को राजकीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे, जो खाड़ी देश के शीर्ष नेता के रूप में भारत की उनकी पहली यात्रा है. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में शुरुआती वक्तव्य में कहा, 'ओमान के सुल्तान के 26 साल बाद भारत की राजकीय यात्रा करने के कारण भारत-ओमान संबंधों में आज एक ऐतिहासिक दिन है. मैं भारत के सभी लोगों की ओर से आपका हार्दिक स्वागत कर रहा हूं.' भारत और ओमान रणनीतिक साझेदार हैं तथा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों में पिछले कुछ वर्षों में वृद्धि हुई है.

  • #WATCH | On Oman's Sultan Haitham Bin Tarik's India visit, Foreign Secretary Vinay Kwatra says, "PM just concluded talks with the head of state of the Sultanate of Oman, who is currently on a state visit to India. He was accompanied by a delegation of the deputy PM of defence, 7… pic.twitter.com/BLOyV2C17U

    — ANI (@ANI) December 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विदेश सचिव ने कहा कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट के खेल के साथ लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने की संभावना पर भी चर्चा हुई है. क्वात्रा ने कहा कि ओमान में दुकम बंदरगाह हमें मानवीय आपदा राहत सहित समुद्री सहयोग के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग के लिए एक तार्किक आधार प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने मानवीय सहायता, आपदा राहत और आपदा प्रबंधन को सहयोग के महत्वपूर्ण क्षेत्रों के रूप में पहचाना. इनमें से एक समुद्री सहयोग में प्रमुख तत्व है. विदेश सचिव ने कहा कि दुकम बंदरगाह हमें मानवीय आपदा राहत सहित समुद्री सहयोग के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक तार्किक आधार प्रदान करता है.

ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

देर शाम ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका स्वागत किया. इस दौरान सुल्तान ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी ने ओमान के सुल्तान से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

Last Updated : Dec 16, 2023, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.