नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों की बैठक की है. बैठक में उन्हाेंने इन चाराें राज्याें में काेराेना के ताजा हालात चर्चा की.
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के साथ राज्य में COVID-19 के ताजा हालात पर विस्तृत चर्चा की. चर्चा के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने पीएम से कहा कि राज्य में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दर में लगातार गिरावट आ रही है. राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को बताया कि जिन इलाकों में मामले अब भी बढ़ रहे हैं, वहां अतिरिक्त टीमें तैनात कर दी गई हैं. उन्होंने पीएम से राज्य को पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया.
बता दें कि पीएम मोदी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में महामारी के हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्रियों से नियमित बात कर रहे हैं.
आपकाे बता दें कि भारत में पिछले 25 दिनों के बाद एक दिन में कोविड-19 के सबसे कम 3.11 लाख मामले आए, जबकि 4,077 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2,70,284 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आकंड़ों के अनुसार, कोविड-19 का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 36,18,458 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 14.66 प्रतिशत है.
कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर में सुधार हुआ है और यह 84.25 प्रतिशत है.
इसे भी पढ़ें : स्पूतनिक-वी वैक्सीन की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंची
आंकड़ों के मुताबिक, इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,07,95,335 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत दर्ज की गई.