तिरुवनंतपुरम : वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण (Prashant Bhusan) इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ बयान देकर एक बार फिर से खबरों में है. तिरुवनंतपुरम में आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों के सामने उन्होंने कहा कि पीएम मोदी वोट पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
उन्होंने यह तक कहा कि यदि वह पोप के साथ खड़े होंगे, तो वह उनसे भी पवित्र माने जाएंगे. उन्होंने नरेंद्र मोदी को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि बंगाल चुनाव (Bengal elections) के लिए वह टैगोर की तरह दाढ़ी बढ़ा लेंगे और मुसलमानों के वोटों (Muslim votes) के लिए वह अयातुल्ला खुमैनी को भी गले लगा लेंगे.
पढ़ें : विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने PM नरेंद्र मोदी, छठे नंबर पर जो बाइडेन: एजेंसी
उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन भाजपा के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गया है, जिसका प्रतिकूल प्रभाव चुनाव पर भी पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विज्ञापनों से लुभाकर और मुख्यधारा की मीडिया को डरा-धमकाकर अपने प्रचार के लिए इस्तेमाल कर रही है. यही सरकार मीडिया संस्थानों पर छापेमारी करा रही है और उन्हें धमकाया जा रहा है.