नई दिल्ली : भारत की स्टार भारोत्तोलक खिलाड़ी मीराबाई चानू ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में महिला 49 किग्रा स्पर्धा में भारत का पहला रजत पदक जीता. उनकी इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री ने उनको बधाई दी.
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं मांग सकता था. मीरा बाई आपको मुबारक हो. आपकी सफलता सभी भारतीय को प्रोत्साहित करेगी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा, भारोत्तोलन में रजत पदक जीतकर टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए पदक जीतने की शुरुआत करने के लिए मीराबाई चानू को हार्दिक बधाई.
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, पहले दिन भारत का पहला पदक. मीराबई चानू ने महिलाओं की 49 किग्रा भारोत्तोलन में रजत जीता. भारत को आप पर गर्व है मीरा.
गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, ओलंपिक खेलों में महिला 49 किग्रा भारोत्तोलन वर्ग में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू पर बहुत गर्व है. आप को आपके भविष्य के प्रयासों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने बधाई देते हुए ट्वीट किया, क्या दिन है! भारत के लिए क्या जीत है. मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन महिला 49 किग्रा वर्ग में रजत जीता, भारत ने टोक्यो ओलंपिक में खाता खोला. आपने आज देश को गौरवान्वित किया है. शाबाश!
बीजिंग ओलिपिंक के कांस्य पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने भी मीराबाई को बधाई दी. उन्होंने मीराबाई की फोटो साढा करते हुए लिखा, बधाई हो भारत.
बता दें कि मीराबाई चानू ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय भारोत्तोलक बन गई है. चानू ने क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया.
इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में देश को भारोत्तोलन में कांस्य पदक दिलाया था.
चीन की होऊ झिऊई ने कुल 210 किग्रा (स्नैच में 94 किग्रा, क्लीन एवं जर्क में 116 किग्रा) से स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इंडोनेशिया की ऐसाह विंडी कांटिका ने कुल 194 किग्रा का वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया.